नीमच जिले के हत्याकांड को लेकर अजाक्स ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर रिंगनोद के शिक्षक संजीव रायकवार के निलंबन को रद्द की मांग

हरमुद्दा
रतलाम, 2 सितंबर। सिंगरौली जिला नीमच जनजाति वर्ग के कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के विरोध में रतलाम अजाक्स द्वारा कलेक्टर रतलाम के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। ज्ञापन एसडीएम अभिषेक गहलोत ने लिया।

जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर लश्करी ने हरमुद्दा को बताया कि ज्ञापन में रतलाम जिले में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर रिंगनोद के शिक्षक संजीव रायकवार के निलंबन को रद्द करने की भी मांग की गई। ज्ञापन का वाचन हरि राम ओहरी ने किया।

यह थे मौजूद

इस दौरान संभागी महासचिव कैलाश चंद्र पगी, उपाध्यक्ष हरिराम जटवा, जिला सचिव आरसी मईडा, रमेश कटारिया, हरिराम ओहोरी, नगर अध्यक्ष भादर सिंह सिंगार, ग्रामीण अध्यक्ष कैलाश चंद देवड़ा, जिला सचिव गोपाल बोरिया, महासचिव अंबाराम बॉस, मुकेश रायकवार अशोक खेड़े, जगदीश वसुनिया, रमेश वसुनिया वीर सिंह राणा सीएल गौतम प्रेम सिंह कतीजा सलाहकार लाखन सिंह टैगोर मीडिया प्रभारी एम एल चौहान, एडवोकेट विनोद कटारिया, आर एल सोलंकी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *