आजादी का अमृत महोत्सव : जिले में 9 से 17 सितंबर तक होंगे रोजगार मेले
बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियां उपलब्ध कराएगी रोजगार के अवसर
हरमुद्दा
रतलाम, 03 सितंबर। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 9 से 17 सितंबर तक जिले में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों (job fair) का आयोजन किया जाएगा। मेलों में बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियां रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मीनाक्षी सिंह ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता 10वीं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो, आईटीआई तथा कंप्यूटर डिप्लोमा भी शामिल हो सकते हैं। कार्य कुशलता आधार पर मासिक वेतन मिलेगा। रोजगार मेलों में सेंट आर सेटी स्वरोजगार संस्थान एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल उन्नयन योजना के तहत कार्यरत संस्था द्वारा युवाओं को स्वरोजगार एवं कौशल उन्नयन से संबंधित प्रशिक्षण हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
जनपद स्तर पर होंगे रोजगार मेले
सीईओ श्रीमती सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेले विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। 9 सितंबर को रतलाम के शासकीय आईटीआई सैलाना रोड पर मेला लगेगा। 10 सितंबर को जावरा जनपद पंचायत सभागृह, 11 सितंबर को आलोट जनपद पंचायत सभागृह, 15 सितंबर को बाजना जनपद पंचायत सभागृह, 16 सितंबर को पिपलोदा जनपद सभागृह तथा 17 सितंबर को सैलाना जनपद पंचायत सभागृह में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।