सनातन संस्कृति के तीन दिवसीय महोत्सव का श्रीगणेश गुरुवार से
🔲 शुक्रवार से गणेश स्थापना के साथ उत्सव की शुरुआत
हरमुद्दा
रतलाम, 7 सितंबर। सनातन संस्कृति के तीन दिवसीय महोत्सव का श्रीगणेश गुरुवार से होगा। गणेश स्थापना के साथ ही शुक्रवार से उत्सव की शुरुआत होगी। ऋषि पंचमी व्रत और उत्सव 11 सितंबर को मनाया जाएगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित दुर्गाशंकर ओझा ने हरमुद्दा को बताया कि गुरुवार 9 सितंबर को महिलाओं द्वारा हरितालिका तीज उत्सव मनाया जाएगा। उत्सव के तहत महिलाएं निराहार रहकर शंकर पार्वती की आराधना करेगी। सूर्यास्त के बाद विभिन्न प्रहर में पूजन अर्चन कर उत्सव को पूर्ण करेंगी। भगवान शिव की पूजा अर्चना के तहत विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों से भगवान शिव पार्वती का श्रंगार किया जाएगा।
10 सितंबर को होगी घर-घर गणेश जी की स्थापना
शुक्रवार 10 सितंबर को गणेश स्थापना के साथ उत्सव की शुरुआत घर-घर में होगी। गणेश मंदिरों में विभिन्न उत्सव होंगे। झांकियां सजाई जाएगी। 19 सितंबर को गणेश जी की विदाई होगी। प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।
शनिवार को होगी ऋषि पंचमी
ऋषि पंचमी 11 सितंबर को मनाई जाएगी। महिलाओं द्वारा सप्तर्षी की पूजन अर्चन कर उपवास किया जाएगा। विशेष रूप से मोरधान का फलाहार किया जाएगा।