जिले में प्रदर्शन ठीक नहीं : जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे राज्य शिक्षा केन्द्र के अपर संचालक
शिक्षकों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन सूची देने के बाद भी कई बच्चे प्रवेश एवं सर्वे से बचे
हरमुद्दा
रतलाम/ पिपलौदा 8 सितंबर। गत वर्ष की तुलना में कक्षा 1 के नामाांकन में कमी आई है। गृह संपर्क अभियान के तहत सभी शिक्षकों को अप्रवेशी तथा शाला त्यागी बच्चों की सूची ऑनलाइन प्रदान की गई थी। इस सूची के अनुसार सर्वे ऑनलाइन एम शिक्षा मित्र के माध्यम से किया जाना था, लेकिन अब भी कई बच्चे प्रवेश एवं सर्वे से बचे हुए हैं।
जमीनी हकीकत से रूबरू होने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र के अपर संचालक ओ. एल. मंडलोई 10 सितंबर को जिले की शैक्षिक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। इसमें बच्चो के प्रवेश की रणनीति बनाई जाएगी। इसके लिए नगरीय तथा ग्रामीण निकायवार समीक्षा कर प्रवेश की योजना बनाई जाएगी।
नामांकन में कमी की होगी समीक्षा
अपने दौरे में वे शालावार समग्र नामाांकन की स्थिति (2021-22) – कक्षा 1 से 8 में समग्र नामाांकन के विरुद्ध वर्तमान सत्र के नामाांकन की समीक्षा कक्षा 5 से 6 के बीच नामांकन में कमी की समीक्षा करेंगे।
समस्याओं को जानकर करेंगे निराकरण
पाठ्यपुस्तक वितरण के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने ऑनलाइन प्राप्ति और वितरण का एप तैयार किया है, इसमें जिले का प्रदर्शन ठीक नहीं है। इसकी समस्याओं को जानकर निराकरण का प्रयास किया जाएगा। लॉक डाउन के दौरान कोविड की परिस्थिति में शालाएं बन्द है, बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण के लिए व्हाट्सएप आधारित शिक्षण डिजीलेप के माध्यम से किया जा रहा है। इसमें बच्चो की सहभागिता और उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 12 नवंबर को होना प्रस्तावित है। इसके लिए राज्य शिक्षा केन्द्र विशेष तैयारी कर रहा है। इसमें राज्य स्तर से प्रतिदिन विशेष शिक्षण सामग्री कक्षा 3, 5 एवं 8 के लिए भेजी जा रही है। इसकी जमीनी हकीकत से भी अपर संचालक रूबरू होंगे। राज्य शिक्षा केंद्र को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।