चेतन्य काश्यप फ़ाउंडेशन द्वारा रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

 95% से अधिक अंक लाने वाले का होगा सम्मान

हरमुद्दा
रतलाम,11 सितंबर। चेतन्य  काश्यप फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में 12 सितंबर को बरबड़ रोड स्थित जोधा बाग में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। सम्मान स्वरूप सभी विद्यार्थियों को टाईटन सोनाटा वाच, शील्ड एवं नकद पुरुस्कार प्रदान किए जाएंगे।

प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन समिति के सलाहकार पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, निर्मल लुनिया सदस्य महेंद्र नाहर, मनीषा शर्मा, सोना शर्मा, मुकेश सोनी एवं आनंद जैन ने बताया कि समारोह में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। सम्मान स्वरूप सभी विद्यार्थियों को टाईटन सोनाटा वाच, शील्ड एवं नकद पुरुस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चेतन्य  काश्यप फ़ाउंडेशन द्वारा वर्ष 2014 से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर हर वर्ष दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जा रहा है। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सीमित संख्या में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान होगा।

यह होंगे अतिथि

सुबह 11.30 बजे आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री तथा रतलाम ज़िले के प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया रहेंगे। सांसद गुमान सिंह डामोर विशिष्ट अतिथि तथा ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र  सिंह लुनेरा विशेष अतिथि रहेंगे। अध्यक्षता फ़ाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *