हर बच्चा प्लास्टिक टाइड टर्नर चेम्पियन
🔲 यूथ हॉस्टल रतलाम इकाई एवं राष्ट्रीय हरित कोर ने करवाई प्लास्टिक टाइड टर्नर चैलेंज प्रतियोगिता
हरमुद्दा
रतलाम, 12 सितंबर। यूथ हॉस्टल रतलाम इकाई एवं राष्ट्रीय हरित कोर द्वारा हुई प्लास्टिक टाइड टर्नर चैलेंज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया। अतिथि डॉ. खुशाल सिंह पुरोहित ने कहा हर बच्चा प्लास्टिक टाइड टर्नर चेम्पियन है।
यूथ हॉस्टल के गिरीश सारस्वत ने हरमुद्दा का बताया कि अनुपयोगी प्लास्टिक की बोतल, कैन से उपयोगी सामान बनाने की इस प्रतियोगिता में अनेक स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
रिया रही अव्वल
पर्यावरण जागरूकता अभियान में प्रथम कु. रिया पाटीदार , द्वितीय अनिल गरवाल व तृतीय सौजन्य अग्निहोत्री रही। सभी चयनित 100 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। निर्णायक डॉ. अनामिका सारस्वत, नारायण उपाध्याय थे।
किया अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम के अध्यक्ष अमर वरधानी, विशेष अतिथि केजी आचार्य, विवेक सिंह, अरुणा मिश्रा, अभय ओहरी, कपिल व्यास का स्वागत राजेश पालीवाल, अरविंद गुप्ता, शैलेन्द्र शीतूत, कैलाश पाटीदार ने किया। प्रतियोगिता की जानकारी संयोजक सीमा अग्निहोत्री ने दी। संचालन गिरीश सारस्वत ने किया। आभार नोडल अधिकारी कृष्णलाल शर्मा ने माना।
यह थे मौजूद
इकाई के भूपेंद्र चेचानी, सुरेंद्र अग्निहोत्री, आशा श्रीवास्तव, राकेश शर्मा , अमित वर्मा, आस्था अग्निहोत्री, सहित अन्य मौजूद थे।