हिन्दी दिवस : “नई शिक्षा नीति और हिन्दी भाषा” के 19 वें अंक का हुआ विमोचन
हिन्दी को समर्पित महानुभावों का किया सम्मान
हरमुद्दा
रतलाम, 14 सितंबर। हिन्दी दिवस पर “नई शिक्षा नीति और हिन्दी भाषा” के 19 वें अंक का विमोचन हुआ। समारोह में हिन्दी को समर्पित महानुभावों का सम्मान भी किया गया।
हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. मुनीन्द्र दुबे के नेतृत्व में आयोजित समारोह में एक सार्थक कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर साहित्यकार और गीतकार प्रतीक सोनवलकर (संयुक्त आयुक्त विकास इन्दौर) और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला ने सारस्वतअतिथि थे।
गणेश वंदना से शुरुआत
कार्यक्रम के प्रारंभ में उज्जैन से पधारे पंडित शैलेन्द्र भट्ट ने मालवीय में सुमधुर गणेश वंदना और तत्पश्चात दिनेश बारोट ने कर्णप्रिय सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। समारोह में हिन्दी को समर्पित महानुभावों का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर दिलीप पंवार, नरेन्द्र टांक, त्रिभुवनेष भारद्वाज, गोपाल बोरिया, हेमन्त सिंह राठौर, जुबैर आलम कुरैशी, मनीष यादव, कुसुम चाहर, गजेन्द्र सिंह चाहर, रामचन्द्र अम्बर, गोरीशंकर दुबे आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्रसिंह पंवार ने किया। आभार विनोद शर्मा ने माना।