देश की भारतमाला महत्वाकांक्षी परियोजना : रतलाम जिले में केंद्रीय मंत्री गडकरी 16 को करेंगे निर्माण कार्य का अवलोकन

 गुरुवार को इंदौर में 11 हजार करोड़ की परियोजना का करेंगे लोकार्पण केन्द्रीय परिवहन मंत्री गड़करी

 8 लेन निर्माण के चलते स्थानीय स्तर पर हो रही दिक्कतों के बारे में श्री गडकरी से चर्चा करेंगे क्षेत्रीय विधायक डॉ. पांडेय

हरमुद्दा
रतलाम/ इंदौर, 16 सितंबर। देश की भारतमाला महत्वाकांक्षी परियोजना का 245 किलोमीटर एरिया मध्यप्रदेश में राजस्थान के रामगंज मंडी से प्रवेश करता हुआ मंदसौर, रतलाम, झाबुआ जिले से गुजरता अनास नदी के पास गुजरात राज्य में प्रवेश करेगा। प्रदेश में एक्सप्रेस-वे निर्माण पर 11 हजार 183 करोड़ रुपए का व्यय होगा। 8 लेन हाईवे (8 lane highway) निर्माण कार्य का अवलोकन करने केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) गुरुवार को रतलाम जिले की जावरा तहसील में आ रहे है। यहां से श्री गडकरी इंदौर जाएंगे, जहां पर ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में लगभग 11 हजार करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं (national highway projects) का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे।

कुछ ऐसा स्वरूप होगा 8 लेन हाईवे का

प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई द्वारा विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएँ केन्द्रीय मंत्री की गरिमा और कोविड प्रोटोकॉल के पालन के अनुसार सुनिश्चित की जाएँ।

केन्द्रीय मंत्री दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य का करेंगे अवलोकन

प्रदेश में 8 लेन हाईवे का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह एक्सप्रेस-वे मध्यप्रदेश के विकास में वरदान सिद्ध होगा। केन्द्रीय मंत्री गड़करी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 सितंबर दोपहर 3 बजे रतलाम जिले की जावरा तहसील पहुँचेंगे। वहाँ पर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य का अवलोकन करेंगे। एयरप्लेन निर्माण के कारण क्षेत्रीय स्तर पर हो रही दिक्कतों की चर्चा क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय श्री गडकरी से करेंगे।

समस्याओं के इन मुद्दों पर होगी गडकरी से डॉक्टर पांडे की चर्चा

जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय

डॉ. पांडेय ने बताया कि 8 लेन सड़क निर्माण कार्य के अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो रही सड़कों की मरम्मत कराए जाने, सड़क निर्माण के समीप पर्याप्त पानी निकासी व्यवस्था किए जाने, निर्माण कार्य के अंतर्गत ग्राम लालाखेड़ा, भूतेड़ा, सादाखेड़ी, मिंडाजी गोठड़ा, मन्याखेड़ी आदि स्थानों पर निर्मित हो रहे अंडर ब्रिज निर्माण की चौड़ाई व ऊंचाई बढ़ाने, सड़क निर्माण के समीप खेतो में आने जाने के लिए सर्विस लेन बनाए जाने एवं अधिग्रहित भूमि के कृषकों के मुआवजे के निर्धारण में आ रही कठिनाई के निराकरण का आग्रह करेंगे।

शाम 5 बजे हेलीकॉप्टर से इंदौर पहुंचेंगे श्री गडकरी

इसके बाद हेलीकॉप्टर से शाम 5 बजे इंदौर पहुँचेंगे। श्री गड़करी शाम 6 बजे इंदौर में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेटर में आयोजित कार्यक्रम में भाग शामिल होंगे। इंदौर में होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव और लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ भी मौजूद रहेंगे।

रात्रि विश्राम इंदौर में

रात्रि विश्राम इंदौर में ही करेंगे। केन्द्रीय मंत्री 17 सितंबर को प्रात: 10 बजे विशेष विमान द्वारा बड़ोदरा (गुजरात) के लिए रवाना होंगे।

देश की सर्वाधिक महत्वाकांक्षी परियोजना दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे 2023 में होगी पूरी

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे भारत माला परियोजना के अन्तर्गत देश की राजधानी दिल्ली से देश की वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई को जोड़ने वाली सर्वाधिक महत्वाकांक्षी परियोजना है। लगभग 1350 किलोमीटर लंबाई वाले इस मार्ग के निर्माण पर भारत सरकार द्वारा 90 हजार करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है। इस परियोजना को जनवरी 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग देश के 5 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा।

तो होगा आर्थिक गतिविधियों का तेजी से विकास संभव

प्रदेश के सीमावर्ती जिले झाबुआ, रतलाम, मंदसौर के साथ उज्जैन, इंदौर भी दिल्ली और मुम्बई से सीधे जुड़ सकेंगे। एक्सप्रेस-वे से आसपास के क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों का तेजी से विकास संभव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *