अवलोकन में बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी : खराब मौसम में भरी उड़ान, 8 लेन निर्माण में अव्वल मध्य प्रदेश, कमजोर राजस्थान, जिम्मेदार का है सम्मान
🔲 17 मिनट 7 सेकंड के उद्बोधन में दिलजीत लिया मालवा का श्री गडकरी ने
🔲 मंच से हुई जिम्मेदार रवींद्र गुप्ता के कार्य की तारीफ
🔲 मंचासीन से कहा स्मार्ट सिटी इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाएंगे तो मिलेगा रोजगार
🔲 हाइवे का मकसद ही विकास और रोजगार
हरमुद्दा
रतलाम, 16 सितंबर। केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) गुरुवार को रतलाम जिले की जावरा तहसील में निमन गांव में आए। 8 लेन हाईवे (8 lane highway) निर्माण कार्य का 170 की गति से चले वाहन से अवलोकन करने के बाद श्री गडकरी ने बोला कि सवाई माधोपुर में सभी ने कहा मौसम बहुत खराब है तो मैंने पायलट से कहा चलो देखा जाएगा और आप लोगों के बीच आ गया हूं। निर्माण कार्य का अवलोकन किया है। इतना अच्छा सवाई माधोपुर में कार्य नहीं हुआ है जितना कि मध्य प्रदेश में जिम्मेदार प्रोजेक्ट डायरेक्टर गुप्ता ने किया है। यहां पर सभी मुख्यमंत्री और विधायक मिलकर इस स्मार्ट सिटी इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाएंगे तो रोजगार मिलेगा और हाईवे का यही मकसद भी है।
खराब मौसम के बावजूद केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी 4 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचे। 17 मिनट 7 सेकंड के उद्बोधन में विकास, समृद्धि और रोजगार की जानकारी दी। मंच पर सांसद गुमान सिंह डामोर, सुधीर गुप्ता, अनिल फिरोजिया विधायक चैतन्य काश्यप, डॉ. राजेंद्र पांडेय, ओमप्रकाश सकलेचा, दिलीप परिहार, जिला पंचायत रतलाम प्रधान परमेश मइड़ा सहित अन्य मौजूद थे।
यही है हाईवे का मकसद
श्री गडकरी ने मंचासीन से कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के साथ सभी विधायक मिलकर हाईवे के पास स्मार्ट सिटी इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाने की योजना बनाएं तो क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा और विकास भी होगा। हाईवे का मकसद ही यही है।
बेहतर मार्ग से आती है विकास समृद्धि और संपन्नता
विश्व की सबसे बड़ी भारत माला परियोजना के अन्तर्गत दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे 8 लेन मूर्त रूप ले रही है। जॉन कैनेडी का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका संपन्न है इसलिए वहां की सड़कें अच्छी है ऐसा नहीं। वहां की सड़कें अच्छी है इसलिए अमेरिका संपन्न है। बेहतर मार्ग से विकास समृद्धि और संपन्नता आती है। श्री गडकरी ने 8 लेन सुविधाओं का जिक्र किया। इसके साथ ही श्री गडकरी ने चंबल एक्सप्रेस के बारे में बताया कि 404 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर 850 हजार करोड़ खर्च होंगे। 313 किलोमीटर एमपी में बनेगा। 28 किलोमीटर यूपी में और 62 किलोमीटर राजस्थान में चंबल नदी के समानांतर बनेगा, उसे भी भारत माला योजना में शामिल किया गया है।
ग्रीन फ्यूल से वाहन और ग्रीन हाइड्रोजन से चलेगी ट्रेन
श्री गडकरी ने कहा कि मालवा में है शुरुआत होनी चाहिए कि यहां पर वाहन ग्रीनसोल से चलें एलपीजी सीएनजी डीजल पेट्रोल का उपयोग बहुत कम हो इलेक्ट्रिक हाईवे बने तो काफी बचत होगी। ग्रीन फ्यूल ₹65 लीटर मिलेगा जबकि डीजल पेट्रोल के भाव ₹100 के ऊपर है। पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा। मैं भी किसान हूं साल भर में ₹100000 का डीजल ट्रैक्टर का बचता है। ग्रीन फ्यूल से किसानों को संपन्नता आएगी, वही ग्रीन हाइड्रोजन हम एक्सपोर्ट करेंगे। दुनिया में नंबर वन बनेंगे। हाइड्रोजन से ट्रेन चलाने की भी योजना है। इस पर भी कार्य किया जा रहा है।
जमीन म.प्र. सरकार की होगी और इन्वेसमेंट एनएचएआई का
श्री गडकरी ने कहा कि विधायक चेतन्य काश्यप ने उन्हें बताया कि रतलाम में 1800 हेक्टेयर में निवेश क्षेत्र को निर्मित करने के संबंध में उनकी म.प्र. सरकार से भी चर्चा हो गई है। श्री गडकरी ने आश्वस्त किया कि यदि एमपीआईडीसी यह जमीन एनएचआई को देगा तो म.प्र. सरकार के साथ पार्टनरशीप में इसका विकास किया जाएगा। जमीन म.प्र. सरकार की होगी और इन्वेसमेंट एनएचएआई करेगा।
लॉजिस्टिक कंपनी के साथ काम करने को तैयार
श्री गडकरी ने कहा कि रतलाम के समीप बनने वाले निवेश क्षेत्र में बड़ा लॉजिस्टिक पार्क एवं इंड्रस्ट्रियल क्लस्टर बनाने के साथ-साथ विकास के लिए जो करना होगा वह किया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा, क्षेत्र का विकास होगा। इस कार्य के लिए लॉजिस्टिक कंपनी के साथ काम करने को तैयार है। म.प्र. सरकार से चर्चा बाद एम.ओ.यू. किया जाएगा और तुरंत कार्य आरंभ किया जाएगा। श्री गडकरी ने कहा कि रतलाम महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि यह दिल्ली-मुम्बई का सेंटर है। एशिया का बड़ा कंटेनर फोर्ट जेएनपीटी मुंबई तथा दूसरी और कांडला फोर्ट भी जाने वाला मार्ग दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से मिलेगा। इससे आयात निर्यात की गतिविधियां आसानी से होगी। पंजाब, हरियाणा, कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सभी राज्यों का माल इस रोड़ से जाएगा। इसलिए यह क्षेत्र लॉजिस्टीक प्रोटेंशियल रहेगा।
गुड लक प्लांट से किया अतिथियों का स्वागत
श्री गडकरी के साथ अन्य सभी अतिथियों को एनएचएआई के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक जायसवाल ने मध्यप्रदेश में बन रहे 245 किलोमीटर 8 लेन प्रोजेक्ट की जानकारी मॉडल के माध्यम से समझाई।
अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। गुड लक प्लांट देकर मंचासीन का स्वागत एनएचएआई के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक जायसवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रवींद्र गुप्ता, आशुतोष सोनी, मनोज जैन, विनोद अग्रवाल, अनिल बामणिया सहित अन्य ने किया।
जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने श्री गडकरी को पगड़ी पहनाकर शाल ओड़ाई और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। स्वागत भाषण व जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक श्री जायसवाल ने दी।
आयोजन में कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का अमला मौजूद रहा।