सरकार रतलाम निवेश क्षेत्र की 1000 एकड़ भूमि देगी नेशनल हाईवे अथोरिटी को

 मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इन्दौर में की घोषणा

 केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से रतलाम में विधायक चेतन्य काश्यप ने किया था आग्रह

 विधायक चेतन्य काश्यप के सकारात्मक प्रयास हुए सफल

हरमुद्दा
रतलाम ,17 सितंबर। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के इन्दौर प्रवास के दौरान आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रतलाम निवेश क्षेत्र के लिए 1000 एकड़ भूमि नेशनल हाईवे अथोरिटी को देने की घोषणा कर दी है। केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी ने इन्दौर के समारोह में कहा कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के निरीक्षण के दौरान रतलाम निवेश क्षेत्र की संबद्धता एक्सप्रेस वे से करने के लिए विधायक चेतन्य काश्यप ने आग्रह किया था। विधायक काश्यप के सकारात्मक प्रयास सफल हो गए।

रतलाम निवेश क्षेत्र के लिए पैसों की कमी नहीं है। नेशनल हाईवे अथोरिटी की लॉजिस्टीक कंपनी के माध्यम से निवेश क्षेत्र के कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। इससे रतलाम भविष्य में लॉजिस्टीक का बहुत बड़ा हब बनेगा।

म.प्र. सरकार के साथ पार्टनरशिप में होगा विकास

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी को नई दिल्ली में मुलाकात कर पत्र सौंपा था विधायक काश्यप ने

विधायक काश्यप ने बताया कि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गड़करी ने दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के रतलाम जिले में निरीक्षण के दौरान कहा था कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर रतलाम के बाजू में म.प्र. औद्योगिक विकास निगम द्वारा 1800 हेक्टेयर क्षेत्र में निवेश क्षेत्र नेशनल हाईवे अथोरिटी को दिया जाएगा तो म.प्र. सरकार के साथ पार्टनरशिप में इसका विकास किया जाएगा। इस पर उनके रतलाम से प्रस्थित होने के तत्काल बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान को अवगत कराया।

नेशनल हाईवे अथोरिटी के साथ एमओयू करने के लिए सरकार तैयार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस पर तत्काल कदम उठाते हुए इन्दौर के समारोह में रतलाम निवेश क्षेत्र की भूमि नेशनल हाईवे अथोरिटी को देने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि म.प्र. सरकार नेशनल हाईवे अथोरिटी के साथ एमओयू करने के लिए तत्काल तैयार है।
इन्दौर में श्री गडकरी ने एक्सप्रेस वे के निरीक्षण के दौरान विधायक श्री काश्यप के आग्रह का उल्लेख करते हुए बताया कि रतलाम निवेश क्षेत्र के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। नेशनल हाईवे अथोरिटी की लाजिस्टिक कंपनी द्वारा इसे विकसित कराया जाएगा और इसकी अन्तर्राष्ट्रीय मारर्केटिंग भी की जाएगी।

युवाओं को मिलेगा रोजगार और क्षेत्र का होगा विकास

श्री काश्यप ने बताया कि रतलाम निवेश क्षेत्र का विकास नेशनल हाईवे अथोरिटी द्वारा म.प्र. सरकार के साथ पार्टनरशीप में किया जाएगा। इसमें जमीन म.प्र. सरकार की होगी और इन्वेसमेंट नेशनल हाईवे अथोरिटी करेगा। श्री गडकरी ने रतलाम निवेश क्षेत्र में बड़ा लॉजिस्टिक पार्क एवं इंड्रस्ट्रियल क्लस्टर बनाने हेतु आश्वस्त किया है। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा। रतलाम देश का महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि यह दिल्ली-मुम्बई का सेंटर है। यहां से एशिया का बड़े कंटेनर फोर्ट जेएनपीटी मुंबई तथा कांडला फोर्ट जाने वाला मार्ग दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से मिलेगा। इससे आयात निर्यात की गतिविधियां आसानी से होगी। पंजाब, हरियाणा, कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सभी राज्यों का माल इस रोड़ से जाएगा। इसलिए यह क्षेत्र लॉजिस्टीक प्रोटेंशियल रहेगा।

औद्योगिक विकास निगम को 1500 हेक्टेयर शासकीय भूमि की आवंटित

श्री काश्यप ने बताया कि इस वर्ष 4 फरवरी को रतलाम दौरे पर आए मुख्यमंत्री चौहान ने रतलाम के समीप प्रदेश का दूसरा बड़ा निवेश क्षेत्र बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए म.प्र. औद्योगिक विकास निगम को 1500 हेक्टेयर शासकीय भूमि भी आवंटित कर दी गई थी।

मुलाकात कर सौंपा था आग्रह पत्र

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से पिछले पखवाड़े नई दिल्ली में मुलाकात कर पत्र सौंपा था जिसमें रतलाम निवेश क्षेत्र को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से संबद्ध करने का आग्रह किया गया था। इसके बाद गुरुवार को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रएस वे का निरीक्षण करने आए श्री गडकरी ने राज्य सरकार के साथ पार्टनरशिप में रतलाम निवेश क्षेत्र का विकास करने हेतु आश्वस्त किया तो मुख्यमंत्री श्री चौहान को अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी रतलाम के विकास के लिए तत्काल भूमि देने की घोषणा कर निवेश क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *