प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट की मिली सौगात : विधायक
विधायक ने किया ऑक्सीजन प्लांट लोकार्पित
जिले में चार ऑक्सीजन प्लांट कार्यरत
हरमुद्दा
रतलाम, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर रतलाम जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट की सौगात मिली है। रतलाम जिले में विगत समय में वृहद स्तर पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। सभी के संयुक्त प्रयासों से जिले में कोरोना पर नियंत्रण पाया गया है। डेंगू के प्रकोप के दृष्टिगत मरीजों की सुविधा के लिए प्लेटलेट्स सेपरेशन मशीन चालू होने जा रही है।
यह विचार शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने व्यक्त किए। शुक्रवार को विधायक काश्यप जिला चिकित्सालय में 500 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लोकार्पित कर रहे थे।
जिला चिकित्सालय में 300 बेड की शीघ्र मिलेगी स्वीकृति
उन्होंने कहा कि चिकित्सालय का अपना एक अलग महत्व है। बीमार होने वाला व्यक्ति जिला चिकित्सालय को देखकर उम्मीद रखता है कि उसका बेहतर उपचार होगा। जिला चिकित्सालय में 300 बेड व्यवस्था का प्रस्ताव गया है, शीघ्र स्वीकृति मिलने वाली है। आने वाले दिनों में एक अत्याधुनिक नवीनीकृत रूप में जिला चिकित्सालय देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि रतलाम मेडिकल सुविधाओं के मामले में अग्रणी सिद्ध हो रहा है। आने वाले दिनों में 500 लीटर क्षमता का एक और ऑक्सीजन प्लांट बाल चिकित्सालय तथा एमसीएच के लिए स्थापित किया जाने वाला है। कार्यक्रम में समाजसेवी गोविंद काकानी ने भी संबोधित किया।
यह थे मौजूद
लोकार्पण अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, अनिता कटारिया, प्रदीप उपाध्याय, शैलेंद्र डागा, बजरंग पुरोहित, अशोक पोरवाल, कृष्ण कुमार सोनी, डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन आदि उपस्थित थे। संचालन दुष्यंत पुरोहित ने किया।