आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा सहायिका के रिक्त पद पर होगी भर्ती

 28 सितंबर तक कर सकते है आवेदन

हरमुद्दा
रतलाम, 18 सितंबर। महिला एवं बाल विकास परियोजना रतलाम ग्रामीण 01 में स्वीकृत आंगनवाडी कार्यकर्ता के 1 एवं तथा सहायिका के 2 रिक्त पद होने पर आवेदन 28 सितंबर तक कर सकते है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रजनीश सिंहा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास परियोजना रतलाम ग्रामीण 01 अन्तर्गत ग्राम पंचायत कमेड में आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा ग्राम दन्तोडिया क्र 1 व कनेरी क्र. 2 में आंगनवाडी सहायिका के पद रिक्त हैं। आंगनवाडी कार्यकर्ता की आयु सीमा 1 जनवरी 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थी का रिक्त पद वाले वार्ड का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।  ग्रामीण क्षेत्र के स्थायी निवासी के प्रमाण पत्र के लिए राशनकार्ड, सम्बंधित ग्राम की अद्यतन मतदाता सूची, अद्यतन बीपीएल सूची में महिला का नाम तथा विवाहित होने पर उसके पति का नाम दर्ज होना आवश्यक है।  आंगनवाडी कार्यकर्ता हेतु नगरीय क्षेत्र में महिला अभ्यर्थी अनिवार्यतः 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आंगनवाडी सहायिका हेतु कक्षा 5 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आंगनवाडी केन्द्र की सहायिका/मिनी आंगनवाडी केन्द्रों की कार्यकर्ता, शिशु शिक्षा केन्द्र की दीदीयो, शहरी विकास अभिकरण द्वारा संचालित बालवाडियों की शिक्षिका, पूर्व में शहरी क्षेत्रों में संचालित पोषण आहार केन्द्रों पर कार्यरत पोषण आहार के अनुभव हेतु अधिकतम 10 अंक दिए जाएंगे। (प्रथम 2 वर्ष के लिए 4 अंक तथा शेष 3 वर्षों के लिए प्रत्येक वर्ष के 2-2 अंक प्रतिवर्ष, इस तरह कुल 10 अंक दिए जाएंगे। 2 वर्ष से कम अनुभव के लिए कोई लाभ नहीं दिया जाएगा।

आंगनवाडी कार्यकर्ता पद के लिए महिला अभ्यर्थी अनिवार्यतः 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवष्यक है। आंगनवाडी सहायिका पद हेतु महिला अभ्यर्थी अनिवार्यतः 5 वीं कक्षा होना अनिवार्य है। कार्यकर्ता पद हेतु आवेदिका के स्नातक उत्तीर्ण होने पर एवं सहायिका पद हेतु आवेदिका के 8 वीं या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता होने पर चयन समिति द्वारा शासन निर्धारित अनुसार अंक प्रदान किए जाकर अनंतिम सूची तैयार की जाएगी।

आवेदन 28 सितंबर सायं 5.00 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नृसिंह वाटिका, सिलावटों का वास, लक्कडपीठा बाजना बस स्टैण्ड रतलाम पर जमा किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *