यूनिवर्सिटी की चलती क्लास में अंधाधुंध फायरिंग, 8 की मौत, 6 गंभीर

🔲 जान बचाने के लिए विद्यार्थी ऊपर से कूदे

🔲 हमलावर को मार गिराया

हरमुद्दा
सोमवार, 20 सितंबर। जब रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी (Russia Perm University) कक्षाएं चल रही थी विद्यार्थी पढ़ रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें 8 की मौत होने की प्रारंभिक जानकारी है। विद्यार्थी जान बचाने के लिए ऊपर से नीचे कूद गए। जानकारी यह भी है कि हमलावर को पुलिस ने मार गिराया है।

जब अंधाधुंध फायरिंग होने लगी तो विद्यार्थी जान बचाने के लिए कमरों की कैद में गए, वही कुछने खिड़कियों से भवन के बाहर छलांग लगा दी और जान बचाने का जतन किया।

6 विद्यार्थियों हुए गंभीर

फायरिंग से प्रभावित विद्यार्थी

फायरिंग की घटना में 6 विद्यार्थी (Student) injured) गंभीर रूप से घायल (Injured) हुए हैं। हमलावर की पहचान स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वह इसी यूनिवर्सिटी का छात्र है। हमलावर का भी एक वीडिया सामने आया है, जिसमें वह बेखौफ हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहा है। आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया और हमलावर को मार गिराया गया है। Russia Perm University के मामले में जांच जारी है। पुलिस का मानना है कि हमलावर अकेला ही था। हालांकि पूरे इलाके को घेर लिया गया है।

आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की राष्ट्रपति ने

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल के दिनों में आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की है। वहीं अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद कई देशों में आतंकी हमलों का खतरा बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *