वाह रे प्रशासन वाह ! : 2 दिन बाद भी न्यू रोड पर जमा रेती गिट्टी नहीं उठा पाए जिम्मेदार

 वाहन चालक और दुकानदारों को हो रही परेशानी

 शास्त्री नगर व न्यू रोड क्षेत्र में नहीं हुआ अब तक सर्वे

हरमुद्दा
रतलाम, 21 सितंबर। वाह रे प्रशासन वाह! रविवार को हुई भारी बारिश के बाद 2 दिन हो गए, मगर मंगलवार शाम तक न्यू रोड की रेती गिट्टी जिम्मेदार नहीं उठवा पाए। नतीजतन वाहन चालक और दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही शास्त्री नगर व न्यू रोड क्षेत्र में अब तक सर्वे नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन का सौतेला व्यवहार हो रहा है।

रविवार को कुछ घंटों में हुई 6 इंच से अधिक बारिश के बाद शहर की सड़कों के हालात बद से बदतर हो गए। यह स्थिति किसी से छिपी नहीं है, लेकिन लोकेंद्र टॉकीज से दो बत्ती तक बनाए गए फोरलेन पर भी जिम्मेदार बहकर आई रेती गिट्टी को हटाने में लापरवाह बने हुए हैं। नतीजतन वाहन चालको और दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियां स्लिप हो रही है।

न्यू रोड स्थित ब्राह्मण छात्रावास के सामने की स्थिति
न्यू रोड पर रेती गिट्टी के ढेर

इधर का नहीं हुआ सर्वे

न्यू रोड पर कई दुकानों और बेसमेंट में जलभराव के चलते लोगों का काफी नुकसान हुआ है। दुकानों और कार्यालयों के काफी सामान, कागजात पानी में खराब हुए हैं। फर्नीचर भी फूल गए हैं। घरों में पानी समाया है लेकिन जिला प्रशासन का सर्वे दल यहां अब तक भटका तक नहीं है। यही स्थिति शास्त्री नगर की भी है। क्षेत्रीय निवासी किशन ने हरमुद्दा को बताया कि शास्त्री नगर क्षेत्र के तकरीबन 70% घरों में नाले का पानी घुसा है। इसके चलते लोगों का काफी सामान खराब हुआ है। हर घर में 50 से 60 हजार का नुकसान हुआ है। लेकिन जिला प्रशासन का सर्वे दल यहां पर अब तक नहीं आया है।

जिम्मेदारों के वेतन से होनी चाहिए भरपाई

क्षेत्र के रहवासियों का कहना है कि जिला प्रशासन सौतेला व्यवहार कर रहा है। इस मामले में विधायक जी भी चुप्पी साधे हुए हैं। लोगों का कहना है कि जो नुकसान हुआ है। उसके जिम्मेदार जिला और नगर निगम प्रशासन है। यह भरपाई भी जिम्मेदारों के वेतन काटकर ही की जाना चाहिए। शासन का खजाना खाली नहीं होना चाहिए। लापरवाही जिम्मेदारों की तो भरपाई शासन क्यों करें? तभी ऐसे लापरवाह पर असर होगा अन्यथा यह अपनी मनमानी करते रहेंगे और लोग परेशान होते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *