रतलाम शहर में 22 से 25 सितंबर तक होंगे वैक्सीनेशन के वार्डवार कैंप
हरमुद्दा
रतलाम 21 सितंबर। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। रतलाम शहर में 22 से 25 सितंबर तक प्रतिदिन वार्डवार वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे।
एसडीएम रतलाम शहर अभिषेक गेहलोत ने बताया कि 22 सितंबर को वार्ड क्रमांक 1 से 12 तक, 23 सितंबर को वार्ड क्रमांक 13 से 24 तक, 24 सितंबर को वार्ड क्रमांक 25 से 36 तक एवं 25 सितंबर को वार्ड क्रमांक 37 से 49 में विशेष वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि अब तक रतलाम शहर में जो भी व्यक्ति प्रथम डोज से वंचित हैं एवं जिनका सेकंड डोज ड्यू हो चुका है वे इन वैक्सीनेशन स्थलों पर पहुंचकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।
22 सितंबर को यहां होंगे वैक्सीनेशन
अंबेडकर सामुदायिक भवन गांधीनगर , रामकला सभागृह लक्ष्मणपुरा , बीमा अस्पताल जवाहर नगर , महर्षि दयानंद वैदिक विद्यालय इंदिरा नगर, गुरु रामदास स्कूल विनोबा नगर, गणेश नगर पीएचसी ,अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, प्रिंस पैलेस साक्षी पेट्रोल पंप के पास, विधायक सभागृह बरबड रोड, रेडक्रॉस भवन विरियाखेड़ी, बोधी स्कूल डोंगरे नगर, अंबे माता मंदिर टेलीफोन नगर, काश्यप सभागृह सागोद रोड, माहेश्वरी धर्मशाला कसारा बाज़ार, जिला चिकित्सालय में वैक्सीनेशन होंगे । इसके साथ ही घटला अस्पताल एवं एमसीएच में गर्भवती महिलाओं के लिए कोवैक्सीन प्रथम एवं सेकंड डोज लगाया जाएगा।