बच्चों ने दी बड़ी सीख : फल और सब्जी के गुण समझाते हुए बताई महत्ता, हर दिन खाओ इत्ता इता

🔲 अनार, जामफल, सीताफल, संतरा के पौधे का हुआ रोपण

🔲 मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया खेतलपुर पोषण वाटिका

हरमुद्दा
रतलाम, 22 सितंबर। क्यारी में अनार, जामफल, सीताफल, संतरा, नींबू, सूरजना, पपीता इत्यादि पौधे रोपे गए। नटखट बच्चों के फल एवं सब्जी वाले संदेशात्मक चित्र दर्शाए। बच्चों ने सीख दी किस फल एवं सब्जी में कितना प्रोटीन कैलोरी पाया जाता है। ताकि आमजन सहज रूप से यहां समझ सके। इनका उपयोग दैनिक जीवन में सेहत के लिए जरूरी है।

यह हुआ पोषण वाटिका के लोकार्पण अवसर पर। जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी केंद्र खेतलपुर पर निर्मित पोषण वाटिका का वर्चुअल लोकार्पण किया।

इन्होंने काटा फीता

फीता काटकर लोकार्पण करते हुए अतिथि

इस अवसर पर मौजूद जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा, अनीता कटारिया एवं क्षेत्रवासियों द्वारा पोषण वाटिका का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। पोषण वाटिका का अवलोकन किया गया। सहायक संचालक श्रीमती एहतेशाम अंसारी ने अतिथियों को पोषण वाटिका एवं उसके साथ सज्जा के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।

फलदार पौधों का रोपण करते हुए अतिथि

यह थे मौजूद

महिला बाल विकास विभाग की सुश्री अंकिता पंड्या, सहायक संचालक रविंद्र मिश्रा, सहायक संचालक श्रीमती अंसारी, सेक्टर पर्यवेक्षक रेखा परमार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीलम वाघेला, प्रभारी परियोजना अधिकारी, मालती शर्मा पर्यवेक्षक, ममता तिवारी, मंजू वर्मा, क्षेत्रवास यशवंत परमार, जयंतीलाल, नंदकिशोर धाकड़, शांतिलाल धाकड़, घनश्याम धाकड़, धर्मेंद्र जाट, हर्षित वर्मा, कमला, सपना, सीमा, भावना एवं सेक्टर की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थी।

हर केंद्र पर होनी चाहिए पोषण वाटिका

ऐसी आकर्षक पोषण वाटिका हर आंगनवाड़ी केंद्र पर निर्मित किया जाना चाहिए ताकि लोगों में जागरूकता हो और बच्चे पोषण वाटिका से जाने के लिए लालायित हो जाए।

🔲 अनीता कटारा, शहर विधायक प्रतिनिधि

फल सब्जी का कर रहे हो प्रयोग बनाएं सेहत

स्थानीय स्तर पर जो फल एवं सब्जियां उपलब्ध होती है उन्हीं का उपयोग हमें भोजन में दैनिक जीवन में उपयोग करना चाहिए। ताकि सेहत बनी रहे। कुपोषण का शिकार ना हो।

🔲 रजनीश सिन्हा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग रतलाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *