देश प्रदेश में धूम मचाएगी फिल्म “युगा द जर्नी ऑफ लव”
रतलाम के निर्माता निर्देशक मुकेश व्यास ने प्रदेश के मुख्य शहरों को किया है फिल्म में शामिल
शुरुआत में 24 सितंबर को लोकेंद्र टॉकीज में होगी प्रदर्शित
रतलाम की प्रतिभाओं को मिलने लगा है फिल्म क्षेत्र में मुकाम
हरमुद्दा
रतलाम, 22 सितंबर। देश विदेश में सेंव, सोना, साड़ी के लिए प्रसिद्ध रतलाम अब फ़िल्म निर्माण क्षेत्र में भी सफलता के परचम लहराने लगा है। रतलाम के निर्माता निर्देशक मुकेश व्यास ने “युगा द जर्नी ऑफ लव” (The Journey of Love) बनाई है जो देश प्रदेश में धूम मचाएगी। फिल्म में मुख्य शहरों को शामिल किया है। फिल्म निर्माण के क्षेत्र में रतलाम की प्रतिभाओं को मुकाम मिलने लगा है। शुरुआत में 24 सितंबर को लोकेंद्र टॉकीज में फ़िल्म प्रदर्शित होगी। फिल्म में स्थानीय कलाकारों के साथ प्रदेश के अभिनेताओं को स्थान दिया गया। अभिनय के क्षेत्र में अपना दखल रखते हैं।
यह बात फिल्म निर्माता-निर्देशक और मुख्य कलाकार मुकेश व्यास ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। पत्रकार वार्ता के दौरान कलाकार ओमप्रकाश त्रिवेदी, नरेंद्र उपाध्याय, मनोज रावटी, भरत उपाध्याय, साहिल सिंघाड़, क्षितिज व्यास, फिल्म निर्माण में सहयोगी संतोष मालवीय, सुभाष पाटीदार सहित अन्य मौजूद थे
प्रदेश के खास शहरों में हुई फिल्मों की शूटिंग
श्री व्यास ने बताया कि फिल्म की शूटिंग गांधीसागर, नीमच महेश्वर, बड़वाह, रतलाम, भोपाल आष्टा उज्जैन सहित 30 शहरों में की गई है। भूमिका में मेरे अलावा नेहा पवार, अनामिका सिंह, ओम प्रकाश त्रिवेदी सहित अन्य कलाकार हैं। फिल्म की खास बात यह है कि जंगली क्षेत्र में फिल्मांकन के दौरान मालवी भाषा का भी प्रयोग किया गया है। मनोरंजक फिल्म की खासियत है कि इसमें आइटम सांग की बजाय देश भक्ति गीत को मलखंब के साथ प्रदर्शित किया गया है। साथ ही फुटबॉल खेल को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है।
पहली फिल्म “एमटीनेस तेरे बिना” 2016 में प्रदर्शित
श्री व्यास ने बताया कि यह उनकी दूसरी फिल्म है। फिल्म निर्माण के क्षेत्र में 2013 से ही है। पहली फिल्म “एमटीनेस तेरे बिना” 2016 में प्रदर्शित हुई जिसे काफी सराहा गया है। पुनर्जन्म के प्रेम को लेकर बनी “युगा द जर्नी ऑफ लव” 2 घंटे 12 मिनट की है। फिल्म में उल्लास उपाध्याय, गगन वर्मा, जोसेफ फर्नांडिस के गीतों को नेहा आचार्य और क्षितिज व्यास में स्वर दिया है। गीतों को क्षितिज व्यास में संगीत से सजोया है। थांदला के सूजापुर निवासी साहिल सिंगार ने उम्दा कॉस्टिंग की है। फिल्म में प्रदेशभर के तकरीबन ढाई सौ कलाकार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। सभी ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है।