स्थानीय स्तर पर केंद्र बनने से दिव्यांग व बुजुर्गों को मिला लाभ
निर्धारित समय से पूर्व ही लग गए लक्ष्य से अधिक टिके
हरमुद्दा
पिपलौदा, 23 सितंबर। लंबे इंतजार के बाद नगर के बीच वैक्सिनेशन सेंटर स्थापित हुआ। जिसमे नगरवासियो ने सक्रियता के साथ टीकाकरण करवाया।
वैक्सीन के द्वितीय डोज हेतु नगर से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर बनाए गए वैक्सीन सेंटर पर बुजुर्ग, दिव्यांग व महिलाओं को जाने में असुविधाएं हो रही थी, इसको लेकर वार्ड 2 की सीनियर सिटीजन महिला रमादेवी द्वारा वार्ड क्राइसेज मैनेजमेंट समिति सदस्य एजाज शेख को अपनी समस्या बताई व वार्ड में ही वेक्सिनेशन सेंटर बनाने की मांग की। शेख ने कोरोना टीकाकरण के मण्डल प्रभारी प्रफुल्ल जैन व वार्ड क्राइसेज मैनेजमेंट वाट्सअप ग्रुप में अधिकारियों को विषय से अवगत करवाया।
मुख्य नपा अधिकारी आरती गरवाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पूरी कार्ययोजना तैयार कर नगर के प्राथमिक विद्यालय वार्ड 2 बागरी बस्ती व प्राथमिक विद्यालय जाट मोहल्ला में वेक्सिनेशन सेंटर स्थापित करवाकर नगर वासियो को वेक्सिनेशन सुविधा उपलब्ध करवाई, जिससे आमजन ने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। वेक्सिनेशन को लेकर लोगो मे उत्साह ही इतना था कि दोपहर में ही लक्ष्य के अनुरुप प्राप्त वैक्सीन खत्म हो गई। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.योगेंद्र सिंह गामड़ ने अन्य केंद्र से वार्ड 2 बागरी बस्ती पर वैक्सीन उपलब्ध करवाई व केंद्र पर वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगो को टीकाकरण किया।
टीकाकरण के मण्डल प्रभारी प्रफुल्ल जैन ने हरमुद्दा को बताया कि वार्ड क्राइसेस मैनेजमेंट समिति सदस्य एजाज शेख ने सीनियर सिटीजन व दिव्यांगजनो को नगर से दूरी पर स्थापित टीकाकरण केंद्र पहुचने में होने वाली दिक्कतों से अवगत करवाया गया था, इस सबंध में जैन ने बताया कि वेक्सीनेसन सेंटर नगर से दूरी पर होने की वजह से नगर के दिव्यांग व बुजुर्ग लोग सेंटर तक नहीं पहुच पा रहे थे। वही कृषक वर्ग व मजदूर वर्ग के लिए फसल कटाई का कार्य होने के कारण टीकाकरण के लिए समय निकालकर पहुंचना मुश्किल हो रहा था। विषय की गम्भीरता को देखते हुए नगर के मध्य दो वेक्सिनेशन सेंटर स्थापित किये गए जिसका सार्थक परिणाम भी निकलकर आया और निर्धारित समय से पूर्व ही महज 3 बजे तक प्राथमिक विद्यालय बागरी मौहल्ला में 21 लोगो ने पहला व 231 लोगो ने दूसरा टीका लगवाया, वही प्राथमिक विद्यालय जाट मोहल्ला में 15 लोगो ने प्रथम व 202 लोगो ने दूसरा टीका लगवाया।वही जो केंद्र तक नही पहुच सकते उनको घर जाकर भी टिकाकरण किया गया।
रहा सराहनीय योगदान
टीकाकरण केंद्र पर चिकित्सा विभाग से शोभा वर्मा,वार्ड क्राइसेस सदस्य अभिषेक जैन,नगर परिषद के मनोहर पूरी, लेखापाल भीमसेन लहरी, भेरूलाल धनगर, राजकुमार, राहुल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा देवड़ा आदि का सराहनीय योगदान रहा।