हताशा में न उठाए कोई भी ऐसा कदम, शिक्षा के लिए कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट करेगा मदद हरदम

🔲 मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या पर केंद्रित वेबीनार का आयोजन 25 सितंबर को

🔲 दूसरे राउंड में भी प्रवेश नहीं मिलने पर हताशा में उठा लिया खतरनाक कदम

हरमुद्दा
इंदौर, 25 सितंबर। दूसरे राउंड में भी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलने पर हताशा में छात्रा ने खतरनाक कदम उठाते हुए मौत को गले लगा लिया। इस बात से कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट काफी व्यथित और चिंतित है। इसी के मद्देनजर 25 सितंबर को विशेष वेबीनार (Special webinar) आयोजित करने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हरदम मदद करता है। इसीलिए ट्रस्ट प्रशासन ने निर्णय लिया है कोरोना काल में जिन बच्चों ने माता-पिता या दोनों को ही खोया है, हर संभव मदद कर उन्हें निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।

ट्रस्ट के सचिव सूरज डामोर ने हरमुद्दा को बताया कि इंदौर में गुरुवार को हुई घटना ने दिल दहला दिया है। जबकि सन 1944 से यह ट्रस्ट महिला एवं बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार (Education, Health and Employment) के लिए प्रतिबद्धता (Commitment) से कार्य कर रहा है। देश के 23 राज्यों में 457 केंद्रों के माध्यम से सतत सेवारत है।

कन्या विद्या मंदिर का भी हो रहा है संचालन

सचिव डामोर ने बताया कि कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट द्वारा कस्तूरबा कन्या विद्या मंदिर का संचालन किया जा रहा है, जहां पहली से 12वीं तक की पढ़ाई करवाई जाती है। प्रवेश के लिए यशस्वी जोशी के मोबाइल नंबर 9111078026 पर संपर्क कर सकते हैं।

स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में दिया जाता है ऑफ लाइन प्रवेश

कस्तूरबा ग्राम रूरल इंस्टीट्यूट (Kasturba Village Rural Institute) की प्राचार्य रंजना सहगल ने बताया कि कस्तूरबा ग्राम रूरल इंस्टीट्यूट स्वशासी महाविद्यालय है, जहां ऑफ लाइन प्रवेश देने की सुविधा है छात्राएं बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएचएससी, होम साइंस, एमए में प्रवेश ले सकती है। प्रवेश के लिए प्राचार्य सहगल से 9827302590 पर संपर्क कर सकते हैं। इंस्टिट्यूट में विद्यार्थियों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए शनिवार 25 सितंबर को एक वेबीनार का आयोजन किया है जो कि मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या पर केंद्रित है।

Registration Link :- https://forms.gle/i5YqJ4GVnTS4yJDn8

Google Meet:- https://meet.google.com/ype-dgik-nhg

Kindly join our Whatsapp Group:- https://chat.whatsapp.com/IWmH1SKMYM5HbKHbd5KzJU

उन बच्चों के लिए विशेष प्रयास

ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ करुणाकर त्रिवेदी की सहमति पर यह निर्णय लिया गया है कि जिन छात्राओं ने कोरोना काल में अपने माता या पिता अथवा दोनों को खोया है, उनके लिए प्रयास कर ट्रस्ट द्वारा निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *