वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे गर्मी की छुट्टियों में अहमदाबाद पटना एसी स्पेशल ट्रेन चलेगी स्पेशल किराया के साथ -

गर्मी की छुट्टियों में अहमदाबाद पटना एसी स्पेशल ट्रेन चलेगी स्पेशल किराया के साथ

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम, 23 अप्रैल। गर्मी की छुट्टियों में अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद एसी स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराया के साथ चलेगी। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद से पटना के मध्य एसी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 09411 अहमदाबाद-पटना एसी स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 24 जून तक प्रति सोमवार को अहमदाबाद से 23.25 बजे चलकर बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (03.50/03.52 बजे), रतलाम (05.50/06.00 बजे) एवं नागदा (07.10/07.12 बजे) होते हुए प्रत्येक बुधवार को 08.45 बजे पटना पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09412 पटना-अहमदाबाद एसी स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 17 अप्रैल से 26 जून तक प्रति बुधवार को पटना से 11.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (11.30/11.32 बजे गुरुवार), रतलाम (12.10/12.20) एवं दाहोद (13.40/13.42) होते हुए प्रति गुरुवार को बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यहां रहेगा ठहराव
यह ट्रेन का दोनों दिशाओं में नड़ियाद, गोधरा, दाहोद, रतलाम नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडोन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, इलाहाबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी एवं दस थर्ड एसी के कोच रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *