दूसरे दिन कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने किया नामांकन दाखिल
हरमुद्दा
रतलाम 23 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियो से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य 22 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। दूसरे दिन अभ्यर्थी कांतिलाल भूरिया पिता नानूराम भूरिया निवासी गोपाल कॉलोनी झाबुआ जिला झाबुआ ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। अभ्यर्थियो से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 29 अप्रैल 2019 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 30 अप्रैल 2019 को प्रातः 11.00 बजे शुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 2 मई 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाएंगी।
उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के लिए दूसरे दिन भी कोई नाम निर्देशन-पत्र नहीं भरा
संसदीय क्षेत्र क्रमांक-22 उज्जैन-आलोट के लिए नामांकन-पत्र प्राप्ति के दूसरे दिन भी किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम निर्देशन-पत्र दाखिल नहीं किया। पांच व्यक्तियों द्वारा रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से नाम निर्देशन-पत्र फॉर्म प्राप्त किए गए। पहले दिन भी 05 व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र फॉर्म प्राप्त किए गए थे। इस प्रकार अभी तक कुल 10 नाम निर्देशन फॉर्म ले जा चुके हैं।
27 एवं 28 अप्रैल को नामांकन नहीं होंगे जमा
रिटर्निंग आफिसर हैण्डबुक, 2018 के अध्याय-5 नाम निर्देशन के पैरा 5.3 मे नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 की धारा 25 के अंतर्गत प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार, जिसमे उपवर्णित अधिनियम के अंतर्गत अवकाश घोषित किया गया है। इसलिए 27 अप्रैल को बैंको का चौथा शनिवार का व 28 अप्रैल को रविवार का अवकाश होने के फलस्वरूप नाम निर्देशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।