वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे खेलों से आता है जीवन में अनुशासन: सीईओ सिंघल -

हरमुद्दा
शाजापुर, 23 अप्रैल। जीवन में खेल अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इससे व्यक्ति अनुशासित होता है और खेल भावना का विकास भी होता है। यह बात जिला पंचायत सीईओ एवं जिला खेल नियंत्रण अधिकारी क्षितिज सिंघल ने स्थानीय स्टेडियम प्रांगण में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शुभारंभ के अवसर पर कही।
चारों विकासखण्डों में होंगे शिविर
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरएस प्रजापति, शालेय क्रीड़ा अधिकारी वीसी कटारिया, राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक प्रवीण दीक्षित भी मौजूद थे। खेल की गतिविधियां जिले के चारों विकासखण्डों में संचालित होगी।
सावधानी भी बरतें
खेल प्रशिक्षण में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रजापति ने बच्चों को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने के लिए कहा। साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए सावधानी बरतने के लिए भी कहा।
योगेश मालवीय ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के संबंध मे जानकारी दी।
किट का किया वितरणScreenshot_2019-04-23-21-49-21-475_com.google.android.gm
क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कराटे, टेबल टेनिस, सॉफ्ट बॉल, बेडमिंटन, मलखम्ब, जिम्नास्टिक, जूडो, एथेलेटिक्स, कबड्डी, वालीबॉल, योगासन आदि के किट खेल प्रशिक्षकों को वितरित किए।
किया अतिथियों का स्वागत
अतिथियों का स्वागत जितेन्द्र शर्मा, योगेश मालवीय, उमेश देथलिया, गौरव शर्मा, वीसी गोयल, प्रमोद कुशवाह, मनोज शर्मा, अजय त्रिवेदी, विजय ठाकुर, गजेन्द्र गोले, मनोज वशिष्ठ आदि ने किया। संचालन हेमंत दुबे ने किया। आभार श्री कटारिया ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *