अवैध के खिलाफ अभियान शुरू : शराब, मादक पदार्थ, स्मेक, अफीम, गांजा बेचने वालो की खेर नहीं
🔲 गांधी जयंती से जिले भर में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष अभियान की शुरुआत
🔲 बिना प्रिसक्रिप्शन नशीली दवाई देने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
हरमुद्दा
रतलाम, 2 अक्टूबर। शराब, मादक पदार्थ, स्मेक, अफीम, गांजा आदि बेचने वालों की अब खैर नहीं है। इसके साथ ही बिना प्रिसक्रिप्शन (Prescription) के नशीली दवाई देने वालों विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी व्यक्ति इस सम्बंध में शांतिदूत टेलीफोन नंबर 07412-222223 पर सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के नेतृत्व में जिलेभर में गांधी जयंती से विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थ, स्मेक, अफीम, गांजा आदि बेचने वालो एवं बिना प्रिसक्रिप्शन नशीली दवाएं, इंजेक्शन आदि बेचने वालो के विरूद्व पूर्ण अंकुश लगाया जाएगा।
खरीदी बिक्री वाली जगह पर होगी हर दिन चेकिंग
एसपी तिवारी ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों को उक्त अभियान के अंतर्गत सख्त से सख्त करवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। अभियान कें अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब आदि की खरीद ब्रिकी वाली संदिग्ध जगहों पर प्रतिदिन चैकिंग कर कार्रवाई की जाएगी।
आमजन दे सकते हैं इनकी जानकारी
कोई भी व्यक्ति इस सम्बंध में शांतिदूत टेलीफोन नंबर 07412-222223 पर सूचना दे सकता है। उक्त नंबर 24 घंटे चालू रहेगा। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा ।