75 दलों ने किया ज्ञान का प्रदर्शन, प्रतियोगिता में अव्वल जाएगा भोपाल
राज्य स्तरीय जैव विविधता क्विज 2021 का ऑफलाइन आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 7 अक्टूबर। जैव विविधता क्विज 2021 का ऑफलाइन आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया। 75 दलों ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाला दल अपना प्रदर्शन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भोपाल में करेगा।
क्विज मास्टर गिरीश सारस्वत ने बताया कि राज्य स्तरीय जैव विविधता क्विज का आयोजन डीएफओ वनविभाग डीएस डोडवे,जिला शिक्षाअधिकारी केसी शर्मा के मार्गदर्शन में वनविभाग, जैवविविधता बोर्ड मध्यप्रदेश और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागोद रोड रतलाम में हुआ। प्रतियोगिता में जिले की हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी विद्यालयों की 75 टीमों ने पंजीयन के पश्चात भाग लिया।
दिए लिखित प्रश्नों के उत्तर, किया मूल्यांकन
क्विज में प्रतिभागियों ने लिखित प्रश्न पत्र के माध्यम से 100 वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर 60 मिनिट में हल किए। क्विज के पश्चात जैवविविधता की डॉक्यूमेंट्री और वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया गया। मूल्यांकन प्रभारी पूर्णिमा शर्मा के साथ सुनील कदम, सीमा अग्निहोत्री, खुशबू शुक्ला एवं रीना कोठारी आदि ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया।
शाम 4 बजे मूल्यांकन उपरांत परिणामों की घोषणा की गई।
उत्कृष्ट विद्यालय का दल अव्वल
प्रतियोगिता में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम की टीम के संदीप पाटीदार, शिवम पाटीदार एवं हरिओम धाकड़ प्रथम, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल की टीम के नमन अग्निहोत्री, गुंजन अग्रवाल एवं सौजन्य अग्निहोत्री द्वितीय रहे। वही शासकीय उमावि सेमलिया मजरा (पिपलौदा) की भूमिका, पायल एवं प्रहलाद तृतीय स्थान पर रहे। विजेता टीमों को 3000, 2100 एवं 1500 रुपए की राशि ऑनलाइन दी गई।
प्रशस्ति पत्र किए प्रदान
सभी प्रतिभागियों को मंचासीन नोडल अधिकारी कुमावत, वन विभाग के बेलोरे, क्विज मास्टर सारस्वत, सहायक क्विज मास्टर कृष्ण लाल शर्मा एवं पूर्णिमा शर्मा ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। जिले में प्रथम स्थान प्राप्त टीम को भोपाल में राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल होगी।
इनका मिला सहयोग
इस अवसर पर वन विभाग से अनिल चौधरी, श्री परमार, हरीश रत्नावत, स्नेहलता भदौरिया,धर्मचंद पाटीदार, माया मौर्य, मुनेश बघेल, शरद शर्मा, आर सी पांचाल, खुशबू शुक्ला ने सहयोग से प्रदान किया। संचालन क्विज मास्टर सारस्वत ने किया। आभार सहायक क्विज मास्टर कृष्ण लाल शर्मा ने माना।