व्यापारी साथियों की समस्या का समाधान करना ही रहेगा मुख्य उद्देश्य
अनाज, दलहन-तिलहन व्यापारी महासंघ के रतलाम के जिलाध्यक्ष मनोनीत हुए दिलीप मेहता
हरमुद्दा
रतलाम, 12 अक्टूबर। व्यापारी साथियों की हर एक समस्याओं का समाधान करना ही मुख्य उद्देश्य रहेगा। किसी भी व्यापारी को कोई भी दिक्कत होगी तो उसका तत्काल समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
हरमुद्दा harmudda से चर्चा में यह बात अनाज, दलहन-तिलहन व्यापारी महासंघ के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष दिलीप मेहता ने कही।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष के रतलाम प्रवास पर हुआ मनोनयन
महासंघ के प्रदेशअध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल के रतलाम प्रवास पर दी ग्रेन एण्ड सिड्स मर्चेंट एसोशीसन के अध्यक्ष सुरेन्द्र चत्तर, अभय सेठिया, वर्धमान बर्डिया, मनोज जैन, डॉ. बी एल मेहता, सैयद मुख्त्यार अली, कैलाश गिलडा, कैलाश ओरा, अमीत बर्डिया, निलेश बाफ़ना, हितेश मेहता हितेश पारख, निलेश ओरा, अखिलेश नाहर, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, पंकज जैन, शैलेंद्र चौपड़ा, जय चौपड़ा, राजेश धूपिया, राजेन्द्र बाफ़ना आदि की अनुशंसा पर मिलनसारिता एवं जुझारू व्यक्तित्व के धनी युवा व्यवसायी दिलीप मेहता को जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। श्री मेहता के मनोनयन पर सभी व्यापारियों ने मेहता का स्वागत कर शुभकामनाएं दी।