वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे तप केसरी राजेशमुनि का हुआ मंगल प्रवेश, गुरुवार से होंगे प्रवचन -

तप केसरी राजेशमुनि का हुआ मंगल प्रवेश, गुरुवार से होंगे प्रवचन

हरमुद्दा
रतलाम,24 अप्रैल। मालव केसरी श्री सौभाग्यमल जी म.सा., आचार्य प्रवर श्री उमेशमुनिजी म.सा. के कृपापात्र एवं घोर तपस्वी पूज्य श्री कानमुनिजी म.सा. के सुशिष्य अभिग्रह धारी तप केसरी श्री राजेशमुनिजी म.सा. एवं सेवाभावी श्री राजेंद्रमुनिजी म.सा. का मंगल प्रवेश बुधवार को रतलाम में हुआ। मुनिश्री के प्रवचन 25 अप्रैल से नियमित सुबह 9 बजे नौलाईपुरा स्थित श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल स्थानक पर होंगे। मुनिद्वय अक्षय तृतीया के पारणा महोत्सव में निश्रा प्रदान करने रतलाम पधारे हैं।
श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल के निलेश मेहता एवं राजेश बोरदिया ने बताया कि मुनिद्वय की निश्रा में देश के विभिन्न क्षेत्रों से वर्षीतप आराधक व अनेक तपस्वी पारणा हेतु अक्षय तृतीया पर रतलाम आएंगे। रतलाम में मुनिद्वय की निश्रा में 8 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल द्वारा किया जाएगा।
शाम को धर्म चर्चा
स्थानक में सुबह 9 से 10 प्रवचन के साथ प्रतिदिन दोपहर 2 बजे एवं शाम 7 बजे धर्म चर्चा एवं ज्ञानार्जन का आयोजन भी होगा।
40 किमी का विहार हरदिन
मुनिद्वय शाहदा से इंदौर होते हुए प्रतिदिन करीब 40 किलोमीटर का विहार करते हुए रतलाम आएं हैं। श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल ट्रस्ट बोर्ड, श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल एवं नवकार ग्रुप ने सभी धर्मप्रेमी लोगों से मुनिद्वय की निश्रा में होने वाले आयोजन में अधिक से अधिक शामिल होने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *