महोत्सव आज : गरबारास प्रतियोगिता होगी दो में ग्रुप, श्रेष्ठ गरबा करने वाली होगी पुरस्कृत

 सिंधी समाज का रंगारंग गरबारास महोत्सव आज

 समापन पर साबूदाने की खीर का प्रसाद

हरमुद्दा
रतलाम, 17 अक्टूबर। संत कंवरराम युवा मंच द्वारा 17 अक्टूबर को सिंधी समाज के लिए विशाल रंगारंग गरबारास महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। शाम 7 से रात 10 बजे तक होने वाले आयोजन के सहयोगी भारतीय सिंधु की युवा शाखा होंगे। विशेष सहयोगी शहीद हेमू कालानी पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट, संत कंवरराम गृह निर्माण सहकारी समिति और रामधुनी बहिराणा मंडली होगी। रास में बेहतर प्रस्तुत देने वाली प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

सिंधी समाज की मीडिया प्रभारी कविता मुकेश नैनानी ने बताया कि गरबारास का आयोजन संत कंवरराम सिंधु नगर स्थित श्री गुरुनानक सिंधु भवन में  होगा। आयोजन में सिर्फ सिंधी समाज ही शामिल हो सकेगा। दर्शक भी सिंधी समाजजन ही होंगे। कार्यक्रम के समापन पर साबूदाने की खीर का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

गरबारास में 2 ग्रुप में होगी प्रतियोगिता

श्रीमती नैनानी ने बताया गरबा रास दो ग्रुप में होगा। पहला ग्रुप 13 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं और महिलाओं के लिए होगा। दूसरे ग्रुप में 13 वर्ष से कम उम्र की बालिकाएं भाग ले सकेंगी। दोनों वर्गों में विभिन्न लोगों और संस्थाओं के सौजन्य से पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा विशेष पुरस्कार, बेस्ट ड्रेस पुरस्कार और सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।

किस वर्ग में कौन सा पुरस्कार किसके सौजन्य से मिलेगा

 ग्रुप-1 (13 वर्ष से अधिक) में प्रथम पुरस्कार कमलेश मुलवानी (धराड़), द्वितीय पुरस्कार विजय शिवानी व तृतीय पुरस्कार मुरली फुलवानी के सौजन्य से दिया जाएगा।

 ग्रुप-2 (13 वर्ष से कम) में प्रथम पुरस्कार चंदन मोतियानी, द्वितीय पुरस्कार डॉ. नीलेश वाधवानी और तृतीय पुरस्कार आनंद एन. कृष्णानी के सौजन्य से प्रदान किया जाएगा।

 इसी प्रकार विशेष पुरस्कार आनंद बिग माल, बेस्ट ड्रेस पुरस्कार मन्नू शिवानी और सांत्वना पुरस्कार संत कंवरराम गृह निर्माण सहकारी समिति के सौजन्य से दिया जाएगा।

समाजजन से आयोजन को सफल बनाने का आह्वान

समाजजन से गरबा रास में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान आयोजक संत कंवराम युवा मंच के संयोजक विनोद करमचंदानी, संरक्षक हीरालाल करमचंदानी, मुरली आवतानी, सलाहकर आनंद एन. कृष्णानी, गिरधारी वरधानी, मीडिया प्रभारी कविता मुकेश नैनानी ने किया है। अपील करने वालों में काली करमचंदानी, चंदन मोतियानी, विशाल गंगवानी, मोहन करमचंदानी, गोविंद वाधवानी, बल्लू लालवानी, सुरेश पोपटानी, मयूर परियानी, मुकेश गुरनानी, ताराचंद प्रीतवानी, कुलाण भाग्यवानी, जीतू पुरस्नानी, राकेश डबरानी, डिम्पल भाग्यवानी, नम्रता करनानी, राजू परियानी, जयेश सोमनानी, गोविंद वधवानी, राजू मलकानी, मुरली करमचंदानी, नरेंद्र ममतानी, ज्ञानचन्द कृष्णानी, विजय वधवानी, चंदू शिवानी, जय टेकचंदानी आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *