वैक्सीनेशन महाअभियान : सोमवार को 27050 लोगों का होगा टीकाकरण
जिले में बनाए 167 केंद्र
हरमुद्दा
रतलाम, 18 अक्टूबर। जिले में कोविड-19 के अंतर्गत दिसंबर माह तक सभी को कोविड का दूसरा टीका पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में सोमवार को 27050 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए रतलाम जिले में 167 टीकाकरण केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन केंद्रों पर सभी को टीके लगाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
रतलाम शहर में यहां लगेगा कोविशिल्ड
रतलाम शहर के शासकीय विद्यालय शिवनगर, अंबेडकर कम्युनिटी हॉल गांधीनगर, कम्युनिटी हॉल अलकापुरी, शासकीय विद्यालय बरवड़, रेडक्रॉस भवन वीरियाखेड़ी, कम्युनिटी हॉल जवाहर नगर, मांगलिक भवन सुभाष नगर, काश्यप सभागृह सागोद रोड, राधा कृष्ण स्कूल डीडी नगर, मानस भवन मोती नगर, जमातखाना शेरानीपुरा, शहरी स्वास्थ्य केंद्र दिलीप नगर, शासकीय स्कूल होमगार्ड कॉलोनी, काजी खान मस्जिद जावरा रोड, शासकीय विद्यालय डोसी गांव, डीआरएम ऑफिस दो बत्ती, जिला चिकित्सालय, अशोक नगर मदरसा, माहेश्वरी धर्मशाला, मोमिनपुरा बड़ी मस्जिद के केंद्रों पर के केंद्रों पर कोविशिल्ड का टीकाकरण किया जाएगा।
रतलाम में यहां लगेगा कोवैक्सीन
आईएमए हॉल राजेंद्र नगर, घटला हॉस्पिटल, एमसीएच अस्पताल, सरस्वती स्कूल अमृत नगर, शासकीय विद्यालय नयागांव पर कोवैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा।
रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में यहां कोविशिल्ड
रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के बिलपांक, धौंसवास, बिरमावल, बांगरोद, ऊसरगर, बड़ोदा, बोदिना, सरवड़, पलदोना, ढिक्वा, सिमलावदा, नामली, सागोद, पंचेड़, धराड, धामनोद, पलसोड़ी, सिनोद के केंद्रों पर कोविशिल्ड के पहले और दूसरे डोज़ का टीकाकरण किया जाएगा।
पिपलौदा क्षेत्र में यहां कोवैक्सीन
पिपलौदा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उपटपालिया (चौरासी बड़ायला), प्राथमिक विद्यालय गणेश गंज, प्राथमिक विद्यालय बामनघाटी, कलालिया केसरपुरा, प्राथमिक विद्यालय अंगेठी पर को वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा।
पिपलौदा क्षेत्र में यहां कोविशिल्ड
पिपलौदा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलोदा ग्राम पंचायत मावता, ग्राम पंचायत माननखेड़ा, ग्राम पंचायत रणायरा, ग्राम पंचायत पिंडवासा, ग्राम पंचायत बोरखेड़ा, ग्राम पंचायत ऊपरवाडा , ग्राम पंचायत नांदलेटा , ग्राम पंचायत हसन पालिया, माऊखेड़ी ,लसूड़िया नाथी , सोहनगढ़ , माताजी बड़ायला सुखेड़ा, सुजापुर, सेमलिया, ताली दाना के केंद्रों पर कोविशिल्ड का टीकाकरण किया जाएगा।
जावरा क्षेत्र में यहां कोवैक्सीन
जावरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमरपुर ठीकरिया, अर्जेला, खजुरिया, नया नगर, खेदा खेड़ी, नगर पालिका टाउन हॉल जावरा में कोवैक्सीन के पहले और दूसरे डोज़ का टीकाकरण किया जाएगा।
जावरा क्षेत्र में यहां कोविशिल्ड
जावरा क्षेत्र के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल जावरा, भगत सिंह कॉलेज जावरा सब्जी मंडी जावरा, अंबेडकर भवन इकबालगंज, अरनिय पीठा मंडी, मच्छी भवन स्कूल, मालीपुरा मठ मंदिर, मिनीपुर स्कूल जावरा, प्राथमिक विद्यालय उठखाना, प्राथमिक स्कूल उदासी की बावड़ी, महात्मा गांधी स्कूल जावरा, त्रिमूर्ति स्कूल पठान टोली, लायंस क्लब जावरा, ग्राम पंचायत रोजाना, मौर्या, पिपलिया सिर, सादाखेड़ी , पीर हिंगोरिया, रिंगनोद, रेवास, गुर्जर बरडिया, पिपलिया जोधा, असावति, हनुमंतिया, लोहारी, नीमन, हाटपिपलिया, बड़ावदा, नंदावता झलवा, नगड़ी, सरसी, कलालिया, ढोढर, केरवासा, ऊनी में कोविशिल्ड के पहले और दुसरे डोज़ का टीकाकरण किया जाएगा।
आलोट क्षेत्र में यहां कोविशिल्ड
आलोट क्षेत्र में सिविल हॉस्पिटल आलोट, विक्रमगढ़ सोसायटी आलोट, अंबेडकर भवन ताल, गोपीनाथ मंदिर कम्युनिटी हॉल ताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारवा कला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा कला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडावल, उप स्वास्थ्य केंद्र तालोद, उप स्वास्थ्य केंद्र पाटन, ग्राम शेरपुर बुजुर्ग, ग्राम सोमचढ़ी , उप स्वास्थ्य केंद्र गुरु खेड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र मीनावादा, उप केंद्र भीम, उप पेंद्र रणाएरा , उप स्वास्थ्य केंद्र थब गुराडिया, उप स्वास्थ्य केंद्र लसूडिया सूरजमल, ग्राम तजली, ग्राम माधवपुर, उप केंद्र मंडला कला, उप केंद्र पिपलिया सिसोदिया, ग्राम सांगा खेड़ा , ग्राम तुंगानी , ग्राम कंठरिया , ग्राम माऊ खेड़ी में कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ का टीकाकरण किया जाएगा।
बाजना क्षेत्र में यहां कोविशिल्ड
बाजना क्षेत्र के मांगलिक भवन बाजना, छावनी बाजार , देवली , अंबापाड़ा, लिमली पाड़ा , कुंदनपुर, हली वड़ा चरपोटा ,नलपडा , कुपडा चरपोटा , पाती का माल ,कुंडल, ठिकरिया , बालक छात्रावास रावटी , मौलावा, कुंवर पाड़ा , देथला , मोर तुका, मौरी का माला , रानी सिंह छायन , घटलीया , देवला , विघा पाटन, नायन के केंद्रों पर कोविशिल्ड का टीकाकरण किया जाएगा।
सैलाना क्षेत्र में यहां कोविशिल्ड
सैलाना क्षेत्र में शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल सैलाना, ग्राम पंचायत सकरावदा, बेरदा, करिया, ठीकरिया, गुड़ भेली, आडवानिया शिवगढ़, रामगढ़ और बासिन्द्र में कोविशिल्ड के पहले और दूसरे डोज़ का टीकाकरण किया जाएगा।