देश भर से आए अभिलाषी, हाई प्रोफाइल परिचय सम्मेलन में पंडितजी भी रहे मौजूद, 15 संबंध हुए तय
खण्डेलवाल समाज के हाईटेक परिचय सम्मेलन में देशभर से चयनित उच्च शिक्षित युवक-युवती आए एक मंच पर
हरमुद्दा
उज्जैन, 18 अक्टूबर। खण्डेलवाल तकनीकी विकास समिति द्वारा अखिल भारतीय हाईटेक परिचय सम्मेलन का आयोजन कान्हा वाटिका में किया गया। परिचय सम्मेलन में पंडित भी मौजूद रहे और 15 जोड़ों के संबंध तय कर दिए।
समिति संस्थापक अशोक खण्डेलवाल के अनुसार समिति ने एक रुपया भी अर्थ सहयोग, विज्ञापन सहयोग, आयोजन समिति के सभी सदस्यों से आर्थिक सहयोग लिए बगैर, समाज की चल रही आर्थिक सहयोग आधार अथिति परम्परा आदि को विराम देते हुए उज्जैन में आधुनिक परिचय सम्मेलन हुआ।
इन राज्यों के शामिल हुए युवक युवतियां
परिचय सम्मेलन में राजस्थान, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात आदि राज्यों से डॉक्टर, एमबीए, लायर, इंजीनियर आदि उच्च शिक्षित केवल 25-25 युवक युवतियों को चयनित कर आमंत्रित किया गया। लगभग 15 से अधिक केन्डिटेड ने आपसी चर्चा कर इस दिशा में आगे बढ़ने की जानकारी दी।
मंच, माला, अतिथि परंपरा से रहा मुक्त
आयोजन मंच, माला और आतिथ्य परम्पराओं से पूर्णतः मुक्त रहा। समाज का यह पहला ऐसा हाईप्रोफाइल परिचय सम्मेलन रहा जो सिर्फ केन्डिटेड और अभिभावकों के द्वारा दिये गए रजिस्ट्रेशन शुल्क और भोजन शुल्क के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
मिली सभी सुविधाएं
पेरेंट्स, अभिभावकों और युवक युवतियों ने दिन भर एक दूसरे के साथ खुलकर बातें की। पूणर्तः एसी हाल, भव्य विशाल पांडाल और सोफे के साथ बैठक के लिए राउंड टेबल और रहने के लिए सुसज्जित एसी रूम में सभी सुविधाएं उपलब्ध थी। 38 केन्डिटेड, अभिभावक और आयोजन समिति सदस्यों को मिलाकर केवल 170 बन्धुओं की उपस्थित रहे। टेंट, मंच, साउंड, ई पत्रिका के साथ सैकड़ो चुनोतियाँ, रजिस्ट्रेशन, कम्युटर, 2 योग्य पंडितजी की सेवाएं, किट आदि सभी सेवाए सुविधाएं संस्था ने प्रदान की।
इन्होंने दिया सक्रिय सहयोग
समिति संस्थापक श्री खण्डेलवाल, कैलाश रावत मावा वाले इंदौर, अशोक खण्डेलवाल, मनोज डंगायच, निशान्त डांगायच, एनएल गुप्ता, रमेश गुप्ता कारवाले, प्रकाश बटवाड़ा, सुशील सामरिया ने सक्रिय सहयोग किया