सर्दी का मौसम : महाकाल मंदिर में बदलेगा आरतियों का टाइम टेबल, भस्म आरती और शयन आरती के समय में बदलाव नहीं

 21 अक्टूबर से तीन भारतीयों के समय में परिवर्तन

हरमुद्दा
उज्जैन, 18 अक्टूबर। सर्दी की शुरुआत हो गई है, दिन छोटे होने लगेंगे। ऐसे में भगवान महाकाल की नियमित आरतियों का समय भी परम्परा अनुसार बदला जा रहा है। 21 अक्टूबर कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा से फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा तक श्री महाकालेश्वर भगवान की 3 आरतियों के समय मे परिवर्तन हो जाएगा।

हालांकि भस्म आरती प्रातः 04 से 06 बजे तक और  सायंकालीन पूजन सायं 05 से 05:45 तक होगी जबकि शयन आरती रात्रि 10:30 से 11 बजे तक अपने निर्धारित समय पर ही होगी।

 प्रातः होने वाली द्दयोदक आरती 07:30 से 08:15 तक होगी।

 भोग आरती प्रातः 10:30 से 11:15 तक होगी।

 संध्या आरती सायं 06:30 से 07:15 बजे तक होगी।

2 नवंबर को मनेगी धनतेरस

श्री महाकालेश्वर मंदिर में 02 नवंबर मंगलवार कार्तिक कृष्ण द्वादशी भोम प्रदोष के दिन धनतेरस पर्व मनाया जावेगा। जिसमें श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित चिकित्सालय में भगवान श्री धनवंतरी का पूजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मंदिर के पुरोहित समिति द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर का अभिषेक पूजन किया जाएगा।

 04 नवंबर 2021 रूप चौदस (चतुर्दशी) को श्री महाकालेश्वर भगवान को अभ्यंग स्नान करवाया जावेगा तथा इसी दिन से बाबा को गर्म जल से स्नान प्रारंभ होगा, जो फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा तक चलेगा। प्रातः 07:30 की आरती में मंदिर समिति की ओर से अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा।

 05 नवंबर को चिन्तामण जवासिया स्थित श्री महाकालेश्वर गौशाला में मंदिर के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा गोवर्धन पूजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *