सिद्ध संत स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ने पूर्व भविष्यवाणी के आधार पर तय तिथि को त्यागे प्राण
कोरोना काल में हजारों लोगों को दी उन्होंने आरोग्यता
हरमुद्दा
मथुरा, 18 अक्टूबर। ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध संत एवं परमहंस डॉ. अवधेश पुरी जी महाराज के पूज्य पिताश्री स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी पूर्व भविष्यवाणी के आधार पर एकादशी तिथि के अवसर पर गोधूलि बेला में महाराज श्री की गोद में अंतिम सांस ली।
ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध भजनानंदी सन्त स्वामी प्रेमानन्द जी महाराज सेवा, सुमिरन एवं सत्संग के प्रति अगाध निष्ठावान थे। उनकी आयुर्वेदिक दवाओं द्वारा कोरोना काल में हजारों भक्तों ने आरोग्यता प्राप्त की थी।
जन्मभूमि ग्राम भीतैला, मथुरा में ही दी समाधि
स्वामीजी की अंतिम इच्छा के अनुसार उनकी जन्मभूमि ग्राम भीतैला, मथुरा में ही उनको समाधि दी गई। समाधि से पूर्व हजारों भक्तों ने बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ अंतिम यात्रा निकाल कर भावभीनी विदाई दी। स्वामी जी द्वारा किए गए परोपकारी कार्यों को एवं उनके नाम जप के प्रति निष्ठा को सदैव याद किया जाएगा। इस अवसर पर दूर दूर के क्षेत्रों से आए हुए अनेकों श्रद्धालु एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।