वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे देश की दिशा और दशा दोनों बदल सकते हैं युवा -

देश की दिशा और दशा दोनों बदल सकते हैं युवा

🔲 शरद पूर्णिमा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का निकला पथ संचलन

हरमुद्दा
पिपलौदा, 20 अक्टूबर। युवा देश की दिशा और दशा दोनों बदल सकते हैं। पथ संचलन हमें अनुशासन मैं रहने के लिए प्रेरित करता है। यह विचार जावरा जिला गोसेवा प्रमुख अरुण नायमा ने व्यक्त किए। श्री नायमा बौद्धिक कार्यक्रम में मौजूद थे।

बुधवार को शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने नगर में पथ संचलन निकाला। बौद्धिक के दौरान जिला संघ चालक नंदराम पाटिदार,नगर कार्यवाह अशोक जाट मंचासीन थे।

यहां से निकला पथ संचलन

नगर के श्री राम अस्थल मंदिर से प्रारम्भ पथ संचलन नाका.न.2, जाट मोहल्ला, गोवर्धननाथ मंदिर, राठौर गली, जवाहर चोक, संतोषी माता गली,पुराना बस स्टैंड, नई आबादी, नाका न.1,चमन चौराहा, झण्डा चोक होते हुए पुनः श्री राम अस्थल मंदिर पहुंकर सम्पन्न हुआ।

पुष्प वर्षा से किया स्वागत

पथ संचलन का नगर के मुख्य चौराहा झंडा चौक पर भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा, पूर्व पार्षद प्रफुल जैन, नारायण धनगर, भेरूलाल सरपंच, हेमेंद्र सिंह, लोकेश परमार आदि ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। इसी प्रकार नगर में सरस्वती शिशु मंदिर मीसाबंदी लक्ष्मीनारायण पाटीदार व गोपाल गौड़ ने पुराना बस स्टैंड पर,सागर बाजार व नरेंद्र नागर मित्र मंडल ने नई आबादी मुख्य मांर्ग पर पुष्प वर्षा की । वही नगर में संचलन का जगह जगह घरों व दुकानों से भी नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *