वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : अधिक क्षमता की नई कंपोनेंट मशीन खरीदी मानव सेवा समिति ने, 2 गुना अधिक क्षमता से होगा अब कार्य -

सामाजिक सरोकार : अधिक क्षमता की नई कंपोनेंट मशीन खरीदी मानव सेवा समिति ने, 2 गुना अधिक क्षमता से होगा अब कार्य

 16 लाख से अधिक राशि की है रेफ्रिजरेटेड सेंट्रीफुगल मशीन

 अब 12 रक्तयूनिट के कंपोनेंट बनाए जा सकेंगे एक साथ

हरमुद्दा
रतलाम, 21 अक्टूबर। डेगू महामारी में पीड़ित मरीजों को अत्यधिक प्लेटलेट की आवश्यकता होने पर मानव सेवा समिति द्वारा अधिक क्षमता वाली रेफ्रिजरेटेड सेंट्रीफुगल मशीन खरीदी गई। मानव सेवा समिति सदस्यों द्वारा विधि विधान से पूजा कर आधुनिक मशीन से कार्य तत्काल शुरू कर दिया।

मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने हरमुद्दा को बताया कि लगभग 16 लाख से अधिक राशि की रेफ्रिजरेटेड सेंट्रीफुगल मशीन जिसमें 12 रक्तयूनिट के कंपोनेंट एक साथ बनाए जा सकते हैं। इसके पूर्व मानव सेवा समिति में दो मशीन 6~6 यूनिट रक्त से कंपोनेंट बनाने वाली मशीनों से कार्य किया जाता था। अब तीनों मशीनों से मिलकर 24 यूनिट रक्त के कंपोनेंट एक साथ बनाए जा सकते हैं। इस प्रकार मानव सेवा समिति ने दुगनी क्षमता के साथ कंपोनेंट बनाने का कार्य लगातार आसपास के जिलों से बढ़ती हुई प्लेटलेट की मांग को देखकर किया।

इन्होंने किया मशीन का पूजन

रेफ्रिजरेटेड सेंट्रीफ्यूगल मशीन के लोकार्पण कार्यक्रम में विधिवत पूजन समिति संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत, अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरली वाला ), पूर्व अध्यक्षद्वय नजीर भाई शेरानी, सुरेश चंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्षद्वय विवेक बक्शी, अनिल पीपाड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सुरेका, सचिव गोपाल कृष्ण सोडाणी, पूर्व ब्लड बैंक प्रभारीद्वय जिनदास लूनिया, गोविंद काकानी, प्रचार मंत्री राजेश सोमानी, सदस्य सत्यनारायण जोशी वकील साहब, महावीर जैन, मानद सदस्य बाबूलाल मालवीय, डॉक्टर इंदरमल मेहता एवं ब्लड बैंक स्टाफ द्वारा कर मिठाई वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *