आपत्ति के समय एकजुट होकर मदद के आगे आएं: कैथवास
हरमुद्दा
रतलाम, 25 अप्रैल। पासी समाज के किसी भी व्यक्ति पर अगर कोई आकस्मिक विपत्ति आती है तो समाज के लोगों को इसके लिए समाज को आगे आने की जरूरत है। एकजुट होकर मदद करना चाहिए। समाज और व्यक्ति एक दूसरे के लिए हैं।
यह विचार राष्ट्रीय पासी धर्म सेवक भंवरलाल कैथवास ने व्यक्त किए। श्री कैथवास अखिल भारतीय पासी समाज कल्याण समिति कि आपातकालीन बैठक में उपस्थित थे। श्री कालिका माता पर रात को हुई बैठक में “आपातकाल” में क्या करना चाहिए। इस पर को लेकर चर्चा हुईं।
यह थे उपस्थित
बैठक में वीरांगना ऊदादेवी पासी धर्म महिला बिग्रेड रतलाम कि अध्यक्षा शारदा बौरासी, महासचिव मंजू रानी वर्मा, सचिव अर्चना वर्मा, सचिव नीता वर्मा, अंजली वर्मा, पासी धर्म शस्त्र वाहिनी की संचालक सोनी कैथवास, कुन्ती कैथवास, मुख्य समिति के महासचिव अजय वर्मा, सुरेंद्र कुमार, प्रकाश वर्मा, युवा संगठन के अध्यक्ष राज वर्मा, भवानी प्रताप कैथवास, शिवम कैथवास आदि पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित थे।
सभी उपस्थितजनो ने उक्त विषय पर काफी देर तक चर्चा की और सकारात्मक रूप से अमल करने का आह्वान किया गया।