हस्तशिल्प मेला अंतिम दिन की ओर : जो सहज नहीं मिलते है बाजार में, ऐसी उम्दा कलाकारी की नायाब सामग्रियां आई एक छत के नीचे
हर वर्ग, आयु की टिकाउ, उपयोगी सामग्री
हरमुद्दा
रतलाम, 23 अक्टूबर। बेडशीट, मलबरी सिल्क, सलील कॉटन, महेश्वरी साडी, फर, बाग की साडियां, सूट, खिलचीपुरा की कॉटन बेडशीट, ग्वालियर के हेंड एम्ब्रायडरी बेडशीट, रेडिमेट कुर्ते, खंडवा का सिल्क कॉटन, प्रिंटेड सूट, मंदसौर की मीनाकारी, इंदौर का सिरमिक आर्ट, ग्वालियर की सिक्का ज्वैलरी, दुधि के लकडी के खिलौने, ग्वालियर का ग्लास वर्क, चूडियां, उज्जैन की लाख ज्वैलरी, मांडना, खजूर शिल्प, देवास का लेदर बेग्स जैसे कई आयटम कहीं बाजार में नहीं मिलते हैं। ऐसी उम्दा कलाकारी की नायाब सामग्रियां एक छत के नीचे आई है। प्रदर्शनी अब अंतिम दिन की ओर है।
मेला आयोजक दिलीप सोनी ने हरमुद्दा harmudda बताया कि प्रदेश के शिल्पी सरकार से पुरस्कार और सम्मान पाते हैं। कारण केवल इतना होता है कि उनके उत्पाद घर की सुख, शांति और समृद्धि बढाते हैं।
प्रदेश के सबसे अच्छे शिल्पकार और उनकी कला का प्रदर्शन
शिल्प को जानने-समझने-परखने का सामर्थ्य रखने वाले जानकारों के सामने प्रदेश के सबसे अच्छे शिल्पकार और उनकी कला का प्रदर्शन और विक्रय रोटरी हाल में करने का अवसर संत रविदास मप्र हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम ने उपलब्ध कराया। एक साथ, एक ही समय में, एक स्थान पर शरीर, स्वास्थ्य, सौंदर्य, परिधान, सजावट, श्रृंगार की कलात्मक सामग्री का ऐसा खजाना उपलब्ध कराया जो बाजार में देखना तो ठीक सुनने को भी नहीं मिलता है। पिछले दिनों जिस मेले में यह सब देखा और खरीदा है।
विश्वसनीय सामग्रियां कम दाम में उपलब्ध
रोटरी हाल में यह सभी सामग्री बेमिसाल तौर पर आम लोगों तक पहुंची है। यवुतियों, महिलाओं के श्रृंगार के लिए सिर से लेकर नख तक मिलने वाली सामग्री बाजार में भी है, लेकिन वहां के उत्पाद हस्तशिल्प के सामने नहीं टिकते हैं। चंदेरी की साडी पूरे देश में नाम कमाती है। हस्तशिल्प मेले में जो साडियां आई है वे अनूठी है। बैतूल और टीकमगढ का बेल मेटल का काम कोई भी शिल्पकार आसानी से नहीं कर सकता है। एक-एक प्रतिमा की नक्काशी पर खुद शिल्पकार के हस्ताक्षर होते हैं। जूते बाजार में भी मिलते हैं, लेकिन उसमे लेदर लगा या रेग्जिन यह पहचानने का जिम्मा ग्राहक का होता है, लेकिन मप्र शासन के इस मेले में इस प्रकार की कई सामग्री है जिसे पहचाने के लिए ग्राहक को ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं होती है। यही कारण है कि हस्तशिल्प मेले के उत्पाद किसी भी स्तर तक जाकर अपनी गुणवत्ता बनाए रखते हैं और विश्वास के लायक होते हैं।
शिल्पकार मापदंड पर उतरे खरे
शिल्पकारी को जानने वालों की अच्छी बात यह है कि मेले में पहुंचकर शिल्पकार को प्रोत्साहित किया है। हर सामग्री की अपनी अनूठी विशेषता है जो सौंदर्य के साथ स्वास्थ्य से जुडी है। कला परम्परागत होने के बाद भी आधुनिक परिवेश में उसको ढाला गया है। तकनीक और कम्प्यूटर के युग में उन सभी बातों का ख्याल रखा गया है जो किसी भी आवश्यकता की पूर्ति करने के साथ ही कलाप्रेमी की पसंद की पूर्ति करती है। मेले में आने वाले शिल्पकार ज्यादातर सरकार के मापदंड पर खरे उतरने वाले होते हैं और उनके उत्पाद मेले में आने वाले लोगों की निगाहों में खरे होते हैं। मेला प्रतिदिन सुबह 11 से रात्रि 9 बजे आम लोगों के लिए खुला है। मेले का मंगलवार को अंतिम दिन है।