सामाजिक सरोकार : रक्तदान की प्रेरणा हुई साकार, 20 लोगों ने किया रक्तदान

 विंड पावर कंपनी कर्मचारियों ने लिया सहयोग का संकल्प

हरमुद्दा
रतलाम, 24 अक्टूबर। मानव सेवा समिति रक्त केंद्र पर विंड पावर कंपनी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर  के मुख्य अतिथि इंजीनियर अभय दुबे (प्रोजेक्ट मैनेजर), इंजीनियर राजेंद्र गौड़ (पर्यावरण स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मैनेजर) ,इंजीनियर दीपन राकेश (साइट मेनेजर) ,मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरली वाला), मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद काकानी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की गई।

मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार( मुरलीवाला) ने विंड पावर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में उपस्थित रक्त दाताओं को मानव सेवा समिति की कार्यप्रणाली से अवगत कराया और वर्तमान में चल रहे डेंगू के प्रकोप से पीड़ितों के लिए आवश्यक प्लेटलेट की जानकारी से अवगत कराया।

पिछले महीने मिली प्रेरणा तो किया रक्तदान

कार्यक्रम प्रभारी  इंजीनियर राजेंद्र सिंह गौड़ (ईएचएस मेनेजर)
ने इंजीनियर एसोसिएशन सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित समाजसेवी गोविंद काकानी के उद्बोधन से मिली  प्रेरणा से यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। प्रोजेक्ट मैनेजर अभय दुबे ने स्वयं रक्तदान कर मिले अनुभव से सदन को अवगत कराया एवं मानव सेवा समिति की ब्लड बैंक व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए जरूरत पड़ने पर सहयोग की बात कही।

रक्तदान की दिलाई शपथ

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता समाजसेवी पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी काकानी ने इंजीनियर राजेंद्र सिंह गौड़  की तारीफ एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि इसी प्रकार लोग रक्तदान के लिए प्रेरित होकर रक्तदान करते हैं तो भारतवर्ष में कहीं भी रक्त की कमी नहीं होगी। समाजसेवी काकानी ने सभी उपस्थित जनों को सदैव रक्तदान करने की शपथ दिलवाई।

20 लोगों ने किया रक्तदान

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंजीनियर दीपन राकेश ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद प्रकट करते हुए विंड पावर की जानकारी से अवगत करवाया। रक्तदान शिविर में 20 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। अनंत श्रीवास्तव,आशीष जैन,अमित कुमार, अजय पाटीदार, जयकृष्ण जेना, नीरज सोनी, श्याम कुमार, पी. सनोज, येदु कृष्णन, मो. नजाह एम., अब्दुल मजीद, के.एस. संदीप, जगन्नाथ आर., जिफिन राजन, रोहित के.आर., दलपत सिंह,संतोष कुमार , अनन्या शर्मा को मानव सेवा समिति की ओर से अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए। संचालन  राहुल पटनायक ने किया। आभार  नूतन कुंते तथा लिजॉय सी.ए. ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *