कलेक्टर की चेतावनी : अब अवैध कॉलोनी निर्माण मिला तो तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी, इंजीनियर और एसडीएम जिम्मेदार
अवैध कॉलोनी प्रारंभ होने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करें एसडीएम
हरमुद्दा
रतलाम, 10 नवंबर। जिले में किसी भी स्थिति में अवैध कालोनियों का निर्माण नहीं हो। जिम्मेदारों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि ऐसा पाया गया तो तहसीलदार, इंजीनियर और नगरपालिका अधिकारी जिम्मेदार होंगे और उन पर कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने यह चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी नगरीय क्षेत्र में अगर अवैध कॉलोनी निर्माण होना पाया गया तो संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी को जिम्मेदार माना जाएगा तथा ग्रामीण क्षेत्र में तहसीलदार एवं उसका अधीनस्थ आमला जिम्मेदार होगा।संबंधित एसडीएम की भी जिम्मेदारी होगी कि अवैध कॉलोनी प्रारंभ होने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करें।
तो उनके विरुद्ध की होगी कार्रवाई
इसी तरह रतलाम नगर निगम आयुक्त को भी निर्देशित किया गया है कि नगरीय क्षेत्र में अगर अवैध कॉलोनी बनना पाई जाती है तो संबंधित क्षेत्र का इंजीनियर इसके लिए जिम्मेदार होगा और उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सकेगी।