सेहत के लिए जरूरी है योग तो रहेंगे निरोग : सैकड़ों लोगों की हुई मधुमेह व ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच
खुशी एक पहल संस्था की सामाजिक सरोकार के तहत पहल
हरमुद्दा
रतलाम, 14 नवंबर। खुशी एक पहल संस्था रतलाम के बैनर तले अलकापुरी चौराहा पर विश्व मधुमेह दिवस पर सैकड़ों की निःशुल्क मधुमेह व ब्लड प्रेशर जांच की गई। आयोजन में मौजूद अतिथियों ने समझाइश दी की सेहत के लिए नियमित योग प्राणायाम जरूरी है, तभी निरोग रहेंगे, लेकिन खानपान पर भी ध्यान देना आवश्यक है।
मुख्य आतिथि पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, म. प्र. जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, लोक सेवा प्रबंधन अंकित बघेल उपस्थित रहे।
सेहत के लिए प्रतिदिन योग व्यायाम जरूरी
डॉ. जोशी ने कहा कि भविष्य के प्रति सचेत रहना होगा। खानपान को संतुलित करना होगा। खुद की सेहत ठीक रहे। इसके लिए नियमित व्यायाम, योग, ध्यान, शुद्ध भारतीय भोजन को महत्व देना होगा। तभी हम भारत को मधुमेह मुक्त बना सकेंगे।
मधुमेह का उपचार आसान हो, अगर अभी नहीं तो कब?
परिषद के जिला समन्वयक विजयवर्गीय ने बताया कि इस वर्ष विश्व मधुमेह दिवस की थीम 2021 से 2023 के लिए विश्व मधुमेह दिवस की थीम है ‘एक्सेस टू डायबिटीज केयर- इफ नॉट नॉऊ वेन?’ यानी मधुमेह का उपचार आसान हो, अगर अभी नहीं तो कब? हैं।
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष हरीश जोशी, सचिव अमन माहेश्वरी, लक्ष्मीनारायण शर्मा भूपेंद्र गहलोत, यगेष व्यास, वात्सल्य माहेश्वरी, हार्दिक अग्रवाल, प्रियांशी जैन, निखिलेश सोनी आदि का सहयोग रहा।