होरी हनुमान जी दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थी की कार पलटी, एक की मौत, एक घायल

 अचानक बिगड़ा संतुलन और कार पलटी

हरमुद्दा
रतलाम, 14 नवंबर। इंदौर निवासी दर्शनार्थियों की कार असंतुलित होकर पलटी खा गई। दर्शनार्थी होरी हनुमान जी जा रहे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां परीक्षण के उपरांत एक को मृत घोषित कर दिया। एक घायल है, जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दुर्घटनाग्रस्त कार

जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय नीरज पिता विजय काकड़े निवासी सुदामा नगर, इंदौर व उसका साथी जतिन पिता योगेश भीलवारे 18 वर्षीय निवासी सुदामा नगर, इंदौर रविवार सुबह सफारी कार (एमपी-13/टीए-3020) में सवार होकर इंदौर से राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध होरी हनुमान मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।

नीरज और जतिन हो गए घायल

इस दौरान सुबह करीब 9 बजे पिपलोदा थाना क्षेत्र के सुखेड़ा से कुछ दूर पंचेवा फंटे के पास कार असन्तुलित होकर सड़क से नीचे उतर कर एक खेत मे जा पलटी। इससे नीरज व जतीन घायल हो गए।

परीक्षण के उपरांत किया मृत घोषित

गंभीर चोट आने से नीरज की मौत हो गई। जतीन को मामूली चोट आई है। दोनों को जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने नीरज को मृत घोषित किया। नीरज का शव पीएम रूम में रखवाया गया है। उसके परिजन6 को सूचना दी गई है। वे इंदौर से जावरा के लिए रवाना हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *