सामाजिक सरोकार : काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, अस्पताल एवं जिला पुलिस प्रशासन के सामूहिक प्रयत्न से मनोरोगी बालिका पहुंची अपने घर

🔲 5 दिन में पता लगाया दूदी के परिवार का, भाई को देख कर खुश

हरमुद्दा
रतलाम, 20 नवंबर। मनोरोगी उम्र 18 वर्ष बच्ची को शिवगढ़ सहायक पुलिस अधिकारी कोमल सिंह ने जिला चिकित्सालय में 17 नवंबर को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था।। जहां पर काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, अस्पताल प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन के सामूहिक प्रयत्न से बच्ची वापस अपने घर परिवार जन के साथ रवाना हुई।

जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव समाजसेवी गोविंद काकानी ने हरमुद्दा को बताया कि 18 वर्षीय बालिका मानसिक रूप से कमजोर होकर बहुत कम बोलती थी, परंतु सामूहिक प्रयत्न से 5 दिनों में ही परिवार का पता लगाया। बालिका का नाम दूदी पिता राजू पारगी निवासी ग्राम बाकी शिवगढ़ से 8 किलोमीटर दूरी पर। घर से बिना बताए 7 दिन पहले निकल गई थी।

पूरा उपचार लेने की दी सलाह

जानकारी मिलने पर उसे लेने भाई बल्लू पारगी, काका के लड़के सूरजपाल एवं चेन सिंह पहुंचे। बहन दूदी को जिला चिकित्सालय में मनोरोगी डॉ. रवि पटेल एवं डॉ. अनुराग चौहान द्वारा इलाज किया जा रहा था। घरवालों को इलाज को लगातार जारी रखने की समझाइश देते हुए रवाना किया।

उपचार का भरोसा दिलाया परिजनों को

भाई बल्लू से समाजसेवी काकानी ने पूर्व की जानकारी इकट्ठा की, जिसमें उसने पूर्व में भी एक बार घर से तीन-चार दिन लापता होने की जानकारी दी। उसी को देखते हुए घरवालों को इलाज के लिए रतलाम जिला चिकित्सालय में मदद का भरोसा दिलाया। भाई बल्लू ने काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, जिला अस्पताल प्रबंधन एवं जिला पुलिस प्रशासन का ह्रदय से आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *