रतलामी सेंव को नई ऊॅचाईयां मिलेगी जीआई टेग के क्रियान्वयन से : विधायक

 देश-विदेशों में रतलाम के नाम की ख्याति फैलेगी

हरमुद्दा
रतलाम, 20 नवंबर। रतलामी सेंव को जीआईटेग मिलना गौरव की बात है। इसके जल्द क्रियान्वयन से रतलामी सेंव को नई ऊॅंचाईयां मिलेगी और रतलाम का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित होगा।

यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने कही। विधायक रतलामी सेंव को मिले जीआई टेग के क्रियान्वयन के लिए हुई बैठक में मौजूद थे।

बैठक में यह थे मौजूद

बैठक में विधायक श्री काश्यप के साथ सीआईआई (कांफेडरेशन ऑफ इंडियन इण्डस्ट्री) के उपसंचालक एवं मध्यप्रदेश के प्रमुख अनिल कुमार पाण्डे, रतलाम नमकीन मण्डल के अध्यक्ष शैलेन्द्र गांधी, मुकेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

निरंतर मेहनत और प्रयास से मिला जीआई टेग

गौरतलब है कि रतलामी सेंव को रतलाम नमकीन मण्डल के अध्यक्ष श्री गांधी की मेहनत एवं निरंतर किए गए प्रयासों से जीआई टेग मिला है। इसमें सीआईआई प्रमुख अनिल कुमार पाण्डे का काफी सहयोग रहा है। बैठक में रतलामी सेंव को जीआई टेग मिलने के बाद एक विस्तृत कार्ययोजना बनाने और जीआई टेग के मापदण्डों के अनुसार रतलामी सेंव को सर्वत्र उपलब्ध करवाने पर विचार-विमर्श किया गया। चर्चा में जल्द ही नमकीन उत्पादकों से चर्चा कर जीआई टेग की मार्किंग के उपयोग के संदर्भ में योजना बनाने एवं रतलामी सेंव पर जल्द से जल्द जीआई टेग का उपयोग आरंभ करने पर जोर दिया गया। इससे देश-विदेशों में रतलाम के नाम की ख्याति फैलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *