अधिकारों को करेंगे पाठ्यपुस्तक में शामिल, ताकि बच्चो व पालकों को भी हो जानकारी

🔲 निस्वार्थ रूप से कार्य करने वाले शाजापुर के आशीष जोशी बाल अधिकार मित्र सम्मान से सम्मानित

हरमुद्दा
भोपाल/शाजापुर, 20 नवंबर। शनिवार को न्यूसीड बचपन द्वारा अंतराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर बाल अधिकार विमर्श एवं बाल अधिकार मित्र सम्मान का आयोजन पासकोल सेंटर भोपाल में किया गया। शाजापुर आशीष जोशी को बाल अधिकार मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ब्रजेश चौहान अध्यक्ष राज्य बाल संरक्षण आयोग, महावीर मुजाल्दे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आशीष भारती समन्वयक राज्य शिक्षा केंद्र, प्रदीप सेव द चिल्ड्रन और जागृति अध्यक्ष बाल कल्याण समिति भोपाल द्वारा आशीष जोशी शाजापुर को बाल अधिकार मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया। बाल आधिकार सम्मान प्रतिवर्ष बच्चो के लिए निस्वार्थ रूप से कार्य करने वाले व्यक्ति को जो अपने जिले में रह कर कार्य करते हैं। स्थानीय संस्था कंचन वेलफेयर एंड एजूकेशनल सोसायटी शाजापुर के साथियों की ओर से जोशी को बधाई दी गई। उज्जैन संभाग से शाजापुर उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यरत शिक्षक आशीष जोशी का चयन बालकों की सहभागिता व किए गए नवाचार के लिए किया गया।

चार मुख्य अधिकार प्रस्तावित

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल अधिकार जो मुख्य रूप से यूनेस्को द्वारा 20 नवंबर 1989 को जारी किए गए थे, जिसका अनुपालन प्रत्येक सदस्य देश को करना होता है, ताकि बच्चे जो देश का भविष्य है, वे अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के अनुरूप अपना विकास कर सके। इसके लिए चार मुख्य अधिकार प्रस्तावित है जिनमे
1 विकास का अधिकार
2 सहभागिता का अधिकार
3 सुरक्षा का अधिकार
4 लैंगिक सुरक्षा हेतु समानता

ताकि मिले जानकारी

इस बार से इन अधिकारों को पाठ्यपुस्तक में शामिल कर लिया जाएगा, ताकि बच्चो व पालकों को भी इस बारे में जानकारी हो।

🔲 ब्रजेश चौहान, अध्यक्ष राज्य बाल संरक्षण आयोग

बदला जाएगा बहुत कुछ

शिक्षा व पुलिस साथ मिलकर कार्य करे तो काफी कुछ बदला जा सकता है तथा मध्यप्रदेश में अभी इस क्षेत्र में कार्य करने की काफी आवश्यकता है।

🔲 महावीर मुजाल्दे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक

अधिकारों के प्रति सजग

शासकीय स्कूलों में हम बाल अधिकारों के प्रति सजग है तथा कन्विक्शन में तय लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है।

🔲 आशीष भारती, समन्वयक राज्य शिक्षा केंद्र

इन्होंने भी किया संबोधित

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय गेर सरकारी संगठन के तौर पर सेव द चिल्ड्रेन, तेरे द होम्स जर्मनी, सी ये सी अल, बचपन, मुस्कान जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के पदाधिकारियों ने भी सबोधित किया। ज्ञातव्य है कि इन NGO संभागीय अधिकारियों द्वारा बाल अधिकार के लिए किए गए कार्य की समीक्षा कर प्रोफाइल प्रदेश कार्यालय भेजी जाती है, जहाँ से स्क्रीनिंग के बाद इन बाल मित्रो का चयन कर इन्हें प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जाता है।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर न्यूसीड की ओर से राजीव भार्गव, सत्यम पांडे, तरन्नुम व नवीन वर्मा, कंचन वेलफेयर एंड एजूकेशनल सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *