वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे जप, तप, त्याग के साथ गुणानुवाद कर 28 को मनाएंगे प्रवर्तक श्री का 61 जन्म दिवस -

जप, तप, त्याग के साथ गुणानुवाद कर 28 को मनाएंगे प्रवर्तक श्री का 61 जन्म दिवस

 अगले वर्ष रतलाम आएंगे प्रवर्तक श्री

 जैन श्री संघ के प्रतिनिधियों ने नासिक पहुंचकर की थी विनंती

हरमुद्दा
रतलाम, 27 नवंबर। मालव केसरी, प्रसिद्ध वक्ता, जैन सुधाकर गुरुदेव श्री सौभाग्यमल जी म सा के सुशिष्य धर्मदास गण नायक श्रमण संघीय प्रवर्तक गुरुदेव श्री प्रकाश मुनिजी म सा ‘ निर्भय ‘ का 61 वां जन्म दिवस 28 नवंबर रविवार को जप, तप, त्याग के साथ गुणानुवाद कर मनाया जाएगा।

श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में सुबह 8.30 बजे श्री सौभाग्य साधना एवं जनकल्याण परिसर सागोद रोड पर जाप होगा। इसके बाद गुणानुवाद सभा होगी। यह अवसर इस बार नवमी पर प्रति माह होने वाले मालव केसरी, गुरुदेव श्री सौभाग्यमल जी म सा के जाप के साथ आया है।

अनेक शहरों से आएंगे धर्मालुजन

ज्ञातव्य है कि धर्मदास गण नायक श्रमण संघीय प्रवर्तक गुरुदेव श्री प्रकाश मुनिजी म सा ‘ निर्भय ‘ का जन्म रतलाम में हुआ है। उनके जन्मदिन पर इंदौर, उज्जैन, नासिक, बदनावर, खाचरौद, राजगढ़, लिमड़ी सैलाना आदि देश भर के कई अनुयायी रतलाम आएंगे। श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल ट्रस्ट, श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जनकल्याण परिसर, श्री सौभाग्य जैन युवक मण्डल, श्री सौभाग्य प्रकाश भक्त मण्डल, श्री सौभाग्य जैन महिला मण्डल, बालिका व बालक मण्डल के तत्वावधान में आयोजित जन्मोत्सव में गुणानुवाद के बाद हेमराज गाँधी परिवार की और से स्वल्पाहार का आयोजन किया जाएगा।

अगले वर्ष रतलाम आएंगे प्रवर्तक श्री

श्री सौभाग्य जैन युवक मण्डल के सौम्य चत्तर ने बताया कि
मध्य प्रदेश स्थानकवासी जैन श्री संघ के प्रतिनिधियों ने नासिक पहुंचकर प्रवर्तक श्री से प्रदेश में आने की विनती की थी। संघ के अनुसार कई वर्षों से प्रवर्तक श्री का मालवा क्षेत्र में प्रवास नहीं हुआ है।  प्रवर्तक श्री ने विनती स्वीकार कर  वर्ष 2022 में रतलाम आने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने मालवा क्षेत्र में दो मुमुक्षु की दीक्षा करने की स्वीकृति भी प्रदान की है | प्रवर्तक श्री का वर्ष 2022 का चातुर्मास्य इंदौर में महावीर भवन ट्रस्ट को प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *