क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा गौरव कलश यात्रा निकलेगी रतलाम जिले में 29 नवंबर को
बाजना से प्रारम्भ होकर सैलाना होती हुई रतलाम आएगी यात्रा
30 नवंबर को झाबुआ के लिए प्रस्थान करेगी यात्रा
हरमुद्दा
रतलाम, 28 नवंबर। क्रांति सूर्य जननायक टंट्या मामा गौरव कलश यात्रा रतलाम जिले में 29 नवंबर को आयोजित होगी। जिले के बाजना से यात्रा प्रारम्भ होकर सैलाना होती हुई रतलाम आएगी। रतलाम से 30 नवंबर को झाबुआ जिले के लिए प्रस्थान करेगी। रविवार को कलेक्टर ने यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए जिम्मेदारों को निर्देश दिए।
यात्रा के दौरान बाजना, सैलाना, रतलाम आदि स्थानों पर सभाएं आयोजित होंगी, जिनमें जनप्रतिनिधियो, वक्ताओं द्वारा सम्बोधित किया जाएगा। जननायक टंट्या मामा की गाथा का गायन होगा। जननायको पर केंद्रित फिल्म प्रदर्शन चित्र प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
रात्रि विश्राम होगा रतलाम में
यात्रा के द्वितीय चरण रतलाम जिले में आयोजित हो रही उक्त यात्रा 29 नवंबर को सायं 5.00 बजे बरवड रतलाम आएगी। यहां से अलकापुरी चौराहा, राम मंदिर, सैलाना बस स्टैंड, पावर हाउस रोड, दो बत्ती चौराहा, न्यू रोड, लोकेंद्र टाकीज, शहर सराय, धानमंडी, रानी का मंदिर, चौमुखीपुल, त्रिपोलिया गेट, अमृत सागर कॉलोनी, बाजना बस स्टैंड होकर निकलेगी। रात्रि विश्राम रतलाम में होगा। यात्रा 30 नवंबर को रतलाम से झाबुआ जिले के पेटलावद की ओर प्रस्थान करेगी।
कलेक्टर ने यात्रा तैयारियों का जायजा लेते हुए किया निरीक्षण
गौरव कलश यात्रा की तैयारी को अंतिम रुप देते हुए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा रविवार को जिले के बाजना, सैलाना आदि स्थानों पर पहुंचते हुए यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया, तैयारियों का जायजा लिया गया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत बाकरवाल भी साथ थे।