वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे क्रास कंट्री प्रतियोगिता : खेल स्पर्धा में सफलता के लिए नहीं होता शॉर्टकट -

क्रास कंट्री प्रतियोगिता : खेल स्पर्धा में सफलता के लिए नहीं होता शॉर्टकट

 16, 18, 20 वर्ष के आयु समूह व महिला एवं पुरुष वर्ग के 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया

 चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल

हरमुद्दा
रतलाम, 28 नवंबर। निरंतर परिश्रम सफलता  की कुंजी है। सफलता का कोई शार्ट कट नही होता। यह बात जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने जिला एटलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रास कंट्री प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कही।

विजेता प्रतियोगियों के साथ अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी व अन्य

एसोसिएशन के सचिव अमानत खान ने हरमुद्दा को बताया कि इस प्रतियोगिता में 16, 18, 20 वर्ष आयु समूह एवं महिला व पुरुष वर्ग के 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

खेल सिखाते हैं अनुशासन

रतलाम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश पुरोहित ने कहा कि खेल जीवन अनुशासन, आज्ञाकारिता सिखाते है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत, गोपाल सोनी एवं रक्षित पी एस तंवर उपस्थित थे।

चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल

प्रतियोगिता संयोजक श्रवण यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित खिलाड़ी 12 दिसम्बर को बैतूल में आयोजित राज्य क्रास कंट्री प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगियता के तकनीकी निर्णायक, पूरब परवार, प्रकाश वरफे, निर्मला डामोर, वंशिका चौहान, तरुण पुरोहित,खुशी सिंहास, मोहम्मद सलीम आदि थे। संचालन पूरब परवार ने किया। आभार तरुण पुरोहित ने माना।

प्रतियोगिता के परिणाम

विजेताओं के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारी

पुरुष वर्ग : प्रथम तरुण सिंह पंवार, द्वितीय आशीष पंवार,तृतीय बलराम चौहान।

 20 वर्ष बालक : प्रथम रितेश गरवाल,द्वितीय ईश्वर भूरिया, तृतीय सुनील कुमावत।

 18 वर्ष बालक : प्रथम विनायक राव, द्वितीय पवन बैरागी, तृतीय अंतर सिंह डामोर।

 16 वर्ष बालक : प्रथम देवेश शर्मा, द्वितीय चेतन्य राज सोनगरा, तृतीय मोहित जडकोडिया।

 महिला वर्ग : प्रथम पूजा ओहरी, द्वितीय यामिनी परमार, भावना पन्नू।

 20 वर्ष महिला : प्रथम कोमल परिहार,

 18 वर्ष बालिका : भूमि सिंहास, द्वितीय पूजा मचार, तृतीय निकिता

 16 वर्ष बालिका परथम नुजहत खान, द्वितीय कीर्ति पाटीदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *