वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कोविड-19 से मृत्यु : अनुग्रह राशि के लिए 307 आवेदन प्राप्त, परीक्षण के बाद होगी कार्रवाई -

कोविड-19 से मृत्यु : अनुग्रह राशि के लिए 307 आवेदन प्राप्त, परीक्षण के बाद होगी कार्रवाई

1 min read

 जिले भर में कैंप आयोजित, सर्वाधिक नवीन कलेक्ट्रेट में 190 आवेदन मिले, सबसे कम आलोट जनपद में 7

 अब तक 67 व्यक्तियों के बैंक खातों में 50-50 हजार रुपए अनुग्रह राशि अंतरित

हरमुद्दा
रतलाम 28 नवंबर। कोविड-19 संक्रमण से जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है, उनके वारिस को अनुग्रह राशि प्रदान करने के लिए पूरे जिले में रविवार को कैंप आयोजित किए गए। इस दौरान 307 आवेदन प्राप्त हुए जिनका परीक्षण उपरांत कार्रवाई की जा रही है। सर्वाधिक आवेदन रतलाम शहर के नवीन कलेक्टोरेट में 190 प्राप्त हुए तो सबसे कम आलोट जनपद पंचायत में 7 आवेदन मिले।  67 आवेदकों के बैंक खातों में अनुग्रह राशि पहुंचाई गई। अब तक 67 व्यक्तियों के बैंक खातों में 50-50 हजार रुपए अनुग्रह राशि अंतरित की जा चुकी है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि रतलाम कलेक्ट्रेट परिसर के अलावा जिले की जनपद पंचायतों तथा नगर पालिकाओं में भी कैंप आयोजित किए गए।

नवीन कलेक्ट्रेट में आए 190 आवेदन

रतलाम कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कैंप में 190 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा जावरा में 30, पिपलोदा में 50 तथा बाजना में 10, ताल नगर पालिका में 11, नगर पालिका आलोट में 7 आवेदन प्राप्त हुए।

प्रारूप देकर आवेदकों से करवाई पूर्ति

रतलाम कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कैंप में आवेदन का प्रारूप भी आवेदकों को उपलब्ध कराया गया जिसकी पूर्ति आवेदकों से कराई जाकर प्राप्त किया गया। इस दौरान ऑफिस अधीक्षक प्रभाकांत उपाध्याय, सहायक नवीन त्रिवेदी, सुश्री अंकिता व्यास,  मनीष माथुर, अभिषेक पालीवाल, श्याम वर्मा, नगर निगम उपयंत्री राजेश पाटीदार, सुश्री अनीता ठाकुर, मनीष तिवारी, नायब तहसीलदार सुश्री पूजा भाटी, मनोज चौहान, राजस्व निरीक्षक शुभम तिवारी, पटवारी दिग्विजय जलधारी आदि ने तैनात रहकर सक्रियता से कार्य किया।

67 आवेदकों के बैंक खातों में अनुग्रह राशि पहुंची

कोरोना संक्रमण से मृत्यु की दशा में वारिसान को अनुग्रह सहायता राशि देने का कार्य सतत जारी है। अब तक 67 व्यक्तियों के बैंक खातों में 50-50 हजार रुपए अनुग्रह राशि अंतरित की जा चुकी है। सोमवार को भी लोगों के बैंक खातों में राशि डाली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *