वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे '' रूक जाना नहीं '' योजना : प्रदेश में हायर सेकेंडरी प्रमाण-पत्र परीक्षा 15 दिसंबर से, अवकाश की घोषणा के बाद भी होगी परीक्षाएं -

” रूक जाना नहीं ” योजना : प्रदेश में हायर सेकेंडरी प्रमाण-पत्र परीक्षा 15 दिसंबर से, अवकाश की घोषणा के बाद भी होगी परीक्षाएं

1 min read

 मध्‍यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा समय सारणी तय

हरमुद्दा
भोपाल, 28 नवंबर। मध्‍यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा ” रूक जाना नहीं ” योजना हायर सेकेण्डरी प्रमाण परीक्षा की समय सारिणी जारी की गई है। परीक्षा 15 दिसंबर से प्रारंभ होगी जो 30 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 11 बजे तक संपन्न होगी।

परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएँ यथावत कार्यक्रम अनुसार संपन्न होगी। जो परीक्षार्थी प्रायोगिक विषय में अनुत्तीर्ण रहा है, उनकी प्रायोगिक परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर ही आयोजित की जाएंगी।

तिथि एवं समय ज्ञात करने के लिए संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से परीक्षा अवधि में परीक्षार्थी सतत् संपर्क बनाये रखेंगे। परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में 7:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 7:45 के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट पूर्व उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र प्रदान किये जायेंगे। आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा। जिसकी सूचना मध्‍यप्रदेश राज्य मुक्‍त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की वेबसाइट-एमपीएसओएस एनआईसीइन मोबाइल एप एमपीएसओएस पर परीक्षा केन्द्र पर तथा मध्‍यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के कार्यालय में उपलब्ध रहेगी।

 15 दिसंबर को भूगोल, रसायन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, स्टिल लाईफ एण्ड डिजाईन, तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल।

 16 दिसंबर को विशिष्ट भाषा संस्कृत।

 18 दिसंबर को बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी

 20 दिसंबर को समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, मानविकी, इन्वायरमेंटल एज्यूकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट इंटरप्रेनुअरशिप फाउण्डेशन कोर्स।

 21 दिसंबर को राजनीति शास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्‍ट्री फार्मिग एण्ड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, व्यवसायिक अर्थ शास्त्र, भारतीय कला का इतिहास, द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स।

 22 दिसंबर को बायोलाजी, अर्थ शास्त्र, प्रथम प्रश्न पत्र व्होकेशन कोर्स।

 23 दिसंबर को द्वितीय भाषा सामान्य हिन्दी, अग्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्दू।

 24 दिसंबर को नेशनल स्‍क्ल्सि क्वालीफिकेशन फेमवर्क।

 27 दिसंबर को उच्च गणित।

 28 दिसंबर को इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिस।

 29 दिसंबर को विशिष्ट भाषा हिंदी, अंग्रेजी, व्होकेशनल के छात्रो सहित, उर्दू।

 30 दिसंबर को ड्राइंग एण्ड डिजाईनिंग की परीक्षा संपन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *