महानायक टंट्या मामा गौरव कलश यात्रा निकलेगी शहर के इन मार्गों से, बाजना बस स्टैंड पर होगी आमसभा
जननायको पर केंद्रित फिल्म प्रदर्शन, चित्र प्रदर्शनी तथा होंगे सांस्कृतिक
हरमुद्दा
रतलाम, 29 नवंबर। क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा गौरव कलश यात्रा रतलाम जिले में 29 नवंबर को को आयोजित होगी। जिले के बाजना से यात्रा प्रारम्भ होकर सैलाना होती हुई रतलाम आएगी। रतलाम में यात्रा के मार्ग को संशोधित किया गया है। शाम 6 बजे बाजना बस स्टैंड पर आमसभा होगी। जननायको पर केंद्रित फिल्म प्रदर्शन, चित्र प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
जननायक टंट्या मामा की गाथा का गायन होगा। जननायको पर केंद्रित फिल्म प्रदर्शन चित्र प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। यात्रा के दौरान बाजना, सैलाना, रतलाम आदि स्थानों पर सभाएं आयोजित होंगी, जिनमें जनप्रतिनिधियो, वक्ताओं द्वारा सम्बोधित किया जाएगा। यात्रा 29 नवंबर को सायं 5.00 बजे बरवड रतलाम आएगी। बरवड़ से साक्षी पेट्रोल पंप, अलकापुरी, राम मंदिर, सैलाना बस स्टैंड, शहर सराय, शहीद चौक, रानी जी का मंदिर, गणेश देवरी, तोपखाना, आजाद चौक, लक्कड़ पीठा होते हुए बाजना बस स्टैंड पहुंचेगी। जहां पर शाम 6 बजे आमसभा होगी और जननायक टंट्या मामा पर एक नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी