दुर्घटना : गलत साइड से आ रहे डंपर ने कार को मारी टक्कर 4 घायल, एक महिला गंभीर

यातायात नियमों की अनदेखी
हरमुद्दा
रतलाम, 1 दिसंबर। गलत साइड से आ रहे एक तेज रफ़्तार डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग घायल हुए है। वही एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार सवार परिवार मंदसौर से रतलाम आ रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत धौंसवास के समीप फोरलेन पर मंदसौर की तरफ से एक तेज रफ़्तार डंपर गलत साइड जा रहा था । वही मन्दसौर की ओर से आ रही कार डंपर से टकरा गई।
सूचना मिलते ही नामली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेन्स की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहा घायलों का इलाज जारी है। कार में सवार सुधा पिता संजय 21 वर्षीय ,ऋतू पिता अजय 26 वर्षीय ,सयंम पिता संजय 25 वर्षीय और विभा पति संजय 50 वर्षीय घायल हो गए। हादसे में विभा की स्थित गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सभी घायल मंदसौर के निवासी है और रतलाम आ रहे थे।