पत्नी को प्रेमी से मिलते देख पति ने आशिक को उतारा मौत के घाट

🔲 अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई पुलिस ने

🔲 पुलिस ने किया दो आरोपी को गिरफ्तार, जब तक किए हत्या में प्रयुक्त हथियार

हरमुद्दा
रतलाम, 1 दिसंबर। ढोलावाढ़ के समीप 29 नवंबर को मिले अज्ञात व्यक्ति के शव के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पति ने पत्नी को प्रेमी से मिलते देख लिया था इसलिए पति ने आशिक को मौत के घाट उतार दिया इस कार्य में एक अन्य ने भी सहयोग दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हत्यारों को भी जप्त किया गया है।

नवीन पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 29 नवंबर 2021 को दोपहर को सूचना प्राप्त हुई कि धोलावड़ डेम के पास रोड किनारे अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। थाना रावटी पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घटना की तस्दीक की गई। घटना की तस्दीक करने पर मौके पर अज्ञात व्यक्ति की लाश को अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर सिर व आधे शरीर को प्लास्टिक के सफेद अनाज के बोरे में भर कर फेकना तथा उपर मोटरसाईकिल डाल देना पाया गया। अज्ञात मृतक व्यक्ति का गला काट देना तथा गुप्तांगों में भी चोटे होना पाई गई।

पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी गौरव तिवारी

फरियादी की रिपोर्ट पर हुआ प्रकरण दर्ज

फऱियादी प्रकाश पिता जोरजी मुनिया भील निवासी ग्राम हल्दुपाडा जुलवानिया थाना रावटी की रिपोर्ट पर मौके पर पडे अज्ञात व्यक्ति की हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा की जाकर साक्ष्य छुपाने के आशय से धोलावड़ डेम के पास रोड किनारे फेकने पर थाना रावटी पर अपराध क्रमांक: 394/2021 धारा 302, 201 भारतीय दण्ड विधान का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

हत्यारों की तलाश में हुआ टीम का गठन

अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर लाश के उपर के हिस्से को पहचान नहीं हो सके इसलिए प्लास्टिक के बोर में भर कर फेंकने का सनसनी खेज मामला था। अंधा कत्ल की गुत्थी सुलझाने, अज्ञात मृतक व्यक्ति के वारिस, अज्ञात हत्या करने के कारणों सहित हत्या करने वाले व्यक्तियों का पता लगाने एवं वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित कर अभियोजित करने के लिए पुलिस तिवारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) रतलाम डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार ने टीम का गठन के निर्देश दिए। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सैलाना संदीप कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी रावटी निरीक्षक लोकेन्द्रसिंह ठाकुर नैतृत्व में टीम का गठन किया गया।

लगातार प्रयास से मृतक की हुई शिनाख्त

लगातार लोगों से सोशल मिडिया के माध्यम से सम्पर्क स्थापित करते हुए जानकारी निकाली गई जिससें अज्ञात मृतक वालचन्द्र पिता भीलजी डोडियार उम्र 26 वर्ष, निवासी पाडल्या जोतपुरा (झोली तांबा बिन्टी) थाना बाजना रतलाम के रूप में पहचान की गई। उक्त मृतक की पहचान होने के उपरान्त पुलिस टीम द्वारा मृतक की हत्या के वास्तविक कारणों की गहनता से परिजनों से पूछताछ की गई। इलेक्ट्रानिक माध्यम से घटना का वास्तविक कारणों का पता लगाया गया जिसमें मृतक के अवैध संबंध होने की जानकारी प्राप्त हुई।

वालचन्द्र गया था प्रेमिका से मिलने

28 नवंबर 2021 को मृतक वालचन्द्र पिता भीलजी डोडियार उम्र 26 वर्ष, निवासी पाडल्या जोतपुरा (झोली तांबा बिन्टी) थाना बाजना रतलाम अपनी प्रेमिका से बातचीत होने पर उससे मिलने के लिए ग्राम भूरीघाटी बाजना जाने तथा रात में 8 बजे करीब अपनी प्रेमिका से मिलने पर प्रेमिका के पति राजेश पिता बेहरिंग मईडा भील निवासी भूरीघाटी द्वारा वालचन्द्र को उसकी पत्नी से मिलते देख लिया। इस पर आक्रोशित होकर वालचन्द्र को दराते से गुप्तांग में चोट पहुंचा कर घायल करने तथा वालचन्द्र को गेहूं के खेत तरफ भागने पर पीछा कर गेहूं के खेत में वालचन्द्र के गले में दराते से वार कर उसकी हत्या की गई।

लाश को ठिकाने लगाने के लिए पड़ोसी को बुलाया, सबूत को किया नष्ट

वालचन्द्र की हत्या होने पर आरोपी राजेश मईडा द्वारा लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपने पड़ोसी विकास पिता रसीया मईडा भील निवासी भूरीघाटी बाजना को बुलाने तथा उसके साथ मिल कर वालचन्द्र की लाश के सिर तरफ से भाग को प्लास्टिक की थौली में फंसाकर उसे मृतक की मोटरसाईकिल से किसी को पता नही चले इस लिये ढोलावाढ़ डेम के पास मोटरसाईकिल सहित फेंकना तथा वहां से राजेश और विकास दोनो लाश को ठिकाने लगाई। मृतक के मोबाईल को तोड़कर ग्राम भूरीघाटी में ही साक्ष्य नष्ट करने की नियत से फेंक गया।

इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस ने वालचंद की हत्या के मामले में राजेश पिता बेहरिंग मईडा जाति भील उम्र 22 वर्ष, निवासी भूरीघाटी बाजना थाना बाजना जिला रतलाम तथा विकास पिता रसीया मईडा जाति भील उम्र 20 वर्ष, निवासी भूरीघाटी बाजना थाना बाजना जिला रतलाम को गिरफ्तार किया गया साथ ही अपराध में आरोपी राजेश मईडा से हत्या करने में उपयोग किया गया दराता, आरोपियों के कपडे जप्त किए गए है। ग्राम भूरीघाटी में मृतक की हत्या हुए स्थान से मिट्टी एकत्र की गई है। मृतक का मोबाईल जप्त किया गया।

इनकी रही सक्रिय भूमिका

अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सैलाना संदीप कुमार निंगवाल, निरीक्षक लोकेन्द्रसिंह ठाकुर, थाना प्रभारी रावटी, निरीक्षक रेवलसिंह बरडे, थाना प्रभारी बाजना, उपनिरीक्षक रामसिंह खपेड, अल्केश सिंगाड, सहायक उपनिरीक्षक. लक्ष्मणसिंह दायमा, किशनलाल रजक, आरक्षक कुलदीप व्यास, महेश मैडा, शिवराम मोर्य, अरविन्द सिंगाड, समरजीतसिंह राजपूत व महिला आरक्षण 1148 अरुणा एवं सायबर सेल के आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *